अब तो कोई भी अपना फ़ोन का इस्तेमाल करता है तो सबसे पहले अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट के फोटोज और वीडियोस की दिखाई पढ़ रही है। सारा सोशल मीडिया सिर्फ उनके प्री वेडिंग फंक्शन्स से भरा पड़ा है. गुजरात के जामनगर में अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग आर्गनाइज्ड हुई जिसमे मुकेश अम्बानी ने बड़े बड़े सितारों को अपने इवेंट पर बुलाया।
जैसे की सभी जानते है के अनंत अम्बानी जो की नीता अम्बानी और मुकेश अम्बानी के छोटे बेटे है। हाल ही में उनके मार्च में तीन दिन वेडिंग फंक्शन्स चल रहे थे , ये इवेंट गुजरात के जामनगर में आयोजित हुआ जहाँ बहुत महान सितारो ने अपने मस्त पेरफ़ोर्मनस दी और लोगो को दीवाना बना दिया। इन तीन दिनों में दर्शको ने कई बड़े सेलिब्रिटीज के प्रदर्शन को देखा और बहुत एन्जॉय किया। बॉलीवुड और हॉलीवुड के सभी पर्सनालिटीज ने साथ मिलकर खूब मस्ती की और अम्बानी के इस इवेंट को जानदार बना दिया। इन सभी के वीडियोस सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुए जिसमे एक वीडियो में जान्हवी , सारा , और अनन्या पांडये साथ में बोले चूड़ियां गाने पर डांस करती नज़र आयी.
दिलजीत दोसांझ और करीना कपूर खान
जी हाँ, दिलजीत दोसांझ ने तो इस महफ़िल में जैसे चार चाँद ही लगा दिए हो. उन्होंने करीना कपूर खान के साथ स्टेज पर परफॉर्म किया, जिसे लोगो ने बेहद पसंद किया। और उन्होंने ये भी दर्शको को बताया की वो करीना कपूर के बहुत बड़े फैन भी है. इन दोनों ने साथ मिलकर स्टेज पर कमल का प्रदर्शन दिया।
एक स्टेज पर सलमान-शाहरुख और आमिर
अब आप सोचते होंगे की तीनो खान एक साथ कैसे हो सकते है , ये तो मुमकों ही नहीं हो सकता। लेकिन ये कोई सपना नहीं सच है क्यूंकि अनंत अम्बानी के फंक्शन में इन तीनो खानो को एक साथ स्टेज पर डांस करते हुए देखा गया. जी हाँ , सलमान खान, शाहरुख़ खान और आमिर खान तीनो ने वॉन्डफुल परफॉरमेंस दी और खूब मस्ती की.
दीपिका और रणवीर
अब बात करते है बॉलीवुड में नए मम्मी और पापा बनने वाले सितारों की, जी यहाँ हम दीपिका और रणवीर सिंह की बात कर रहे है इन दोनों ने अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग में साथ में डांडिया पर डांस किया और दोनों ने बहुत एन्जॉयमेंट किया।