ड्राई आइस खाने से बीमार हुए लोग, गुरुग्राम के रेस्तरां में जिसे खाकर हुआ ये हादसा? क्या होती है ड्राई आइस?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक खबर सुनने को मिली है जिसे सुन कर लोग हैरान हो गए और परेशांन भी। हाल ही में ये खबर मिली की गुरूग्राम के किसी रेस्टोरेंट में लोगो को माउथ फ्रेशनर की जगह पर ड्राई आइस दी गयी जिसे खाने से लोगो की कंडीशन बहुत क्रिटिकल हो गयी, उनके मुँह से खून की उल्टियां होने लगी और पता चला है के कुछ लोग तो हॉस्पिटल में एडमिट है जिनकी कंडीशन बहुत ख़राब है.

अब जैसे की हमने आपको सूचना दी की गुरूग्राम के किसी रेस्टोरेंट में लोगो को ड्राई आइस खा लेने की वजह से तबियत ख़राब हो गयी और ये भी पता लगा है के उनके मुँह से खून की उल्टियां भी होना शुरू हो गयी थी. रिपोर्ट्स के अनुसार कई लोग हॉस्पिटल में एडमिट है और काफी क्रिटिकल कंडीशन में है.

कैसी होती है ड्राई आइस

हाल ही में आरएमएल हॉस्पिटल में रेजिडेंट डॉक्टर अंकित कुमार ने एक इंटरव्यू में ये बताया की ड्राई आइस बहुत ही खतरनाक होती है इसे कार्बन डाइऑक्साइड का हार्ड सब्सटांस होती है। ये नार्मल बर्फ से ज़्यादा ठंडी होती है और छूने पर ये सॉफ्ट भी लगती है और इसका तापमान 80 डिग्री होता है अजबकी नार्मल बर्फ का टेम्परेचर दो से तीन डिग्री होता है। ये पिघलने पर भाप बढ़ कर उड़ जाती है जबकि नार्मल बर्फ पानी के रूप ले लेती है.

Dry Ice

कैसे बनती है ड्राई आइस

ड्राई आइस को ज़माने के लिए कार्बन दिओस्क्सीडे को 109 डेग्रीन तापमान पर फॉरेनाइट के लिए ठंडा कर के कंप्रेस करना पड़ता है जिस प्रकार से ये एक गैस बर्फ का रूप ले लेती है जिसे बाद में लोग छोटे टुकड़े की तरह बना लेते है.

कहां होता है इसका इस्तेमाल

ड्राई आइस को बहुत सी जगह पर इस्तेमाल किया जाता है जैसे मेडिकल के साथ साथ फ़ूड इंडस्ट्री में भी इसका इस्तेमाल होता है। यहाँ तक के मूवीज और फोटोज को शूट करने के लिए भी इस बर्फ का ही यूज़ किया जाता है.

क्या ड्राई आइस है खतरनाक?

अब जैसे की हमने आपको बताय की ये कार्बन डाइऑक्साइड गैस से बनती है तो ज़ाहिर है ये करबोंग गैस ही होती है जो की है से भी ज़्यादा ठंडी होती है इसे खाने से बॉडी की नसे ख़राब होने लगती है इस वजह से इसे दस्ताने छूने को कहा जाता है. इसे खाना सेहत के लिए डेंजरस हो सकता है.

क्या कह रहे हैं डॉक्टर

जिन लोगो की ड्राई आइस खाने से हालत ख़राब हुई उनके डॉक्टर ने बताया की ये गैस कार्बन डिऑक्सीड होती है जिससे ड्राई आइस बनती है इसका सेवन करने से शरीर के अंदर की नसे ख़राब हो जाती है और इसी कारण लोगो को ड्राई आइस खाने से खून की उल्टियां होने लगी। इसे खाना सेहत को बर्बाद

Leave a Reply