अब जैसे की आप जानते ही है की अनंत अम्बानी और राधिका अम्बानी की प्री वेडिंग फंक्शन्स चल रहे थे, उस सेलिब्रेशन में बॉलीवुड के कई सितारे मौजूद थे। तो यहाँ हम बात कर रहे है करीना कपूर खान की जो की इस फंक्शन में अलग ही चमक रही थी। करीना ने एक गोल्डन कलर का ड्रेस पहना था जिसमे वो बहुत सुन्दर लग रही थी. अपनी उस ड्रेस के साथ करीना ने एक नेकलेस भी कैर्री किया हुआ था जो की बहुत प्यारा लग रहा था. वो नेकलेस उन्होंने 12 साल पहले पहना था और उसके बाद उन्होंने इस फंक्शन में पहना जिसकी वजह से उनकी तस्वीरें वायरल हुई.
मुकेश अम्बानी के छोटे बेटे की प्री वेडिंग में सभी बॉलीवुड और हॉलीवुड के बड़े सितारों ने शिरकत की थी। अम्बानी के इस फंक्शन में सलमान खान, शाहरुख़ खान, आमिर खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, सैफ अली खान और भी कई सितारे मौजूद थे। सैफ अली खान के साथ उनकी पूरी फॅमिली भी आयी थी। अब बात करीना कपूर खान की करें तो उन्होंने अपने 12 साल पुराने हार से लोगो का ध्यान अपनी तरफ कर लिया जो नेकलेस उन्होंने 12 साल पहले पहना हुआ था.
अम्बानी के इस पूरे प्री वेडिंग सेरेमनी में सभी सितारों ने खूबसूरत लुक क्रिएट कर रखे थे और सभी अपना रंग दिखा रहे थे. वही करीना की बात करे तो साड़ी सुर्खियां तो उन्होंने ही बटोर ली , करीना ने अपने प्रीटी लुक और अपने नेक्लेस से लोगो को अपनी तरफ अत्त्रक्ट कर लिया और हर तरफ वही छायी हुई थी.
12 साल पहले इस मौके पर पहना था ये नेकलेस
अब लोग ये जानने के लिए उत्सुक होंगे की करीना कपूर ने किस नेकलेस को अम्बानी के फंक्शन में पहना हुआ था. जिस नेकलेस को लेकर करीना अभी चर्चे में है वो उन्होंने अपनी और सैफ अली खान की शादी के वलीमे पर पहना था. अब पूरे 12 साल के बाद वही नेकलेस उन्होंने अनंत अम्बानी के प्री वेडिंग इवेंट में गोल्डन कलर के ड्रेस के साथ पहना जिसमे वो बेहद अच्छी लग रही थी। करीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ पोस्ट्स अपलोड की जिसमे लोगो ने बहुत कमैंट्स किये है.
आने वाली है करीना की फिल्म
काफी समय हो गया करीना कपूर किसी नयी मूवी में नज़र नहीं आयी है , हाल ही में उन्होंने बताया की वो एक आने वाली फील क्रू में दिखेंगी जो की 29 मार्च को लांच हो जाएगी। इस मूवी में कपूर के साथ साथ कृति सानों और तब्बू भी दिखाई देने वाली है। इसके साथ उनकी एक और मूवी आने वाली है जिसका नाम है सिंघम अगेन।