स्कूल के टाइम पर एक्शन स्टार था श्रद्धा कपूर का क्लासमेट, 12वीं में लाई थीं 95%, बोस्टन यूनिवर्सिटी गईं पर बीच में छोड़ दी पढ़ाई लेकिन क्यों?

अब आप सोच रहे होंगे की यहाँ हम किसकी बात कर रहे है बॉलीवुड के बड़े स्टार शक्ति कपूर जिनकी बेटी आज के दौर में काफी अच्छी इमेज बना चुकी है. जी हाँ , यहाँ हम श्रद्धा कपूर की बात कर रहे है जिनहोने लाखो दिलो पर राज कर रखा कोई उन्हें क्यूट कहता है तो कोई सुंदरी। श्रद्धा कपूर का जन्मदिन 3 मार्च को होता है। तो आइये उनसे रिलेटेड कुछ ख़ास बाते आपको बताते है.

श्रद्धा कपूर की पहली मूवी साल 2010 में रिलीस हुई थी जिसका नाम ‘तीन पट्टी’ था तब श्रद्धा ने बॉलीवुड में अपना पहला पाँव रखा था उसके बाद जब उनकी दूसरी मूवी आयी 2013 में उस फिल्म ने तो लाजवाब परफॉरमेंस दी. ये फिल्म का नाम आशिकी 2 था इसमें उनके हीरो आदित्य रॉय कपूर थे. इन दोनों ने मिलकर ख्होब सुर्खियां बटोरी और ताभ्ही से श्रद्धा कपूर लाइमलाइट में ही रही. उसके बाद उन्होंने लोगो के दिल पर राज करना शुरू कर दिया और तब से अब तक वो लाखो लोग उनके फैन हो चुके है. ये श्रद्धा कपूर का 37वां बर्थडे है और अब वो 37 साल की हो चुकी है. चलिए अब आपको कुछ ऐसी चीज़े बताते है तो शायद ही आप जानते होंगे।

Shraddha kapoor

इकट्ठा करती थीं ऋतिक रोशन की तस्वीरें

श्रद्धा ने बताया की एक वक़्त पर वो ऋतिक रोशन की बहुत बड़ी फैन हुआ करती थी और उन्हें पसंद भी करती थी। जब ऋतिक रोशन की ‘कहो न प्यार है’ मूवी आयी थी तब वो देख कर श्रद्धा को उन पर क्रश हो गया था। यहाँ तक के वो ऋतिक रोशन की तस्वीरो को भी कलेक्ट किया करती थी और अपने रूम में लगाया करती थी.

टाइगर थे श्रद्धा के क्लासमेट

हीरोपंती के टाइगर श्रॉफ जो की एक बॉलीवुड एक्टर और अपने एक्शन अंदाज़ के लिए जाने जाते है. पहले वो श्रद्धा के साथ स्कूल में पढ़ा करते थे और यहाँ तक के वो श्रद्धा के क्लास में ही थे. ये दोनों ही बचपन के दोस्त है.

अधूरी छोड़ दी पढ़ाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कहा जाता है के श्रद्धा बचपन से ही अपनी स्टडीज में काफी अच्छी स्टूडेंट हुआ करती थी और उन्हें अपने 12th स्टैण्डर्ड में 95 परसेंट मार्क्स लायी थी. फिर उन्होंने आगे की स्टडी के लिए अमेरिका जाने का सोचा उसके बाद उन्होंने अमेरिका की बोस्टन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया परन्तु वो अपनी पढाई को कम्पलीट नहीं कर सकी. क्यूंकि उन्हें अपना करियर आगे बॉलीवुड में बनाना था इस वजह से उनकी कॉलेज की पढाई छूट गयी.

सलमान खान का ऑफर किया रिजेक्ट

सुनने में ये आता है के जब श्रद्धा बहुत छोटी थी उनकी उम्र केवल 16 साल की थी तब उनको सलमान खान ने ऑफर दिया था काम करने का लेकिन उन्होंने मन कर दिया। क्यूंकि श्रद्धा को उस वक़्त पर अपनी पढाई पर फोकस करना था इसलिए वो काम न कर पाई.

Leave a Reply