जब भतीजे के साथ ओपनिंग करने उतरे चाचा और फिर हुआ बड़ा खेल, अफगानिस्तान-आयरलैंड टेस्ट मे दिखा फिर लाजवाब सीन

खबरों के मुताबिक ये पता लगा है की अबू धाबी में आयरलैंड और अफ़ग़ानिस्तान के अगेंस्ट टेस्ट मैच खेला जा रहा है जिसमे बल्लेबाज़ी का मौका पहले अफ़ग़ानिस्तान टीम को मिला क्यूंकि उन्होंने टॉस खेल कर बल्लेबाज़ी का चांस मिला है. हशमतुल्लाह शाहिदी जो की अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान है उन्होंने इस मैच के लिए ओपनिंग में चाचा और भतीजे की जोड़ी को भेजा था लेकिन वो अपना कुछ खास प्रदर्शन कर न सके.

जैसे की हमने आपको बताया की अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने आयरलैंड के खिलाफ अबू धाबी में हो रहे पहले टेस्ट में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी को लिया था. खास बात ये है की इस सीरीज में एक अमेजिंग चीज़ देखि गयी है क्यूंकि यहाँ अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने ओपनिंग के लिए चाचा और भतीजे को मैदान में उतारा था. यहाँ हम बात का रहे है इब्राहिम जादरान और नूर अली जादरान की जो रिश्ते में चाचा और भतीजे लगते है. मीडिया की रिपोर्ट्स का कहना है के जब इब्राहिम जादरान ने जब टी20 में अपने चाचा को डेब्यू कैप उनके हवाले की थी. और फिर ये हुआ की दोनों ही एक साथ डेब्यू करने मैदान में गए थे.

फेल हो गए चाचा

अगर आपने अफ़ग़ानिस्तान और आयरलैंड का मैच देखा है तो आपको पता ही होगा की इन दोनों की जोड़ी ने कुछ अच्छा खेल नहीं खेला और गेम से बाहर हो गए, इन्होने केवल 7वें ओवर पर ही आउट हो गए. असल में हुआ यूँ की जब सातवे ओवर में उनकी तीसरी गेंद पर अली जादरान फास गए वो भी मार्क अड्यार के और उसके बाद जादरान ने बल्बर्नी को बॉल पकड़ा दी. जबकि जादरान केवल सात रन ही बना पाए वो भी 27 गेंदों में। और फिर लोगो को बहुत हैरानी हुई। उसके अलावा रेहमत शाह तो आकर खेल भी नहीं पाए थे और तीन गेंद खेल कर ही अडेयर की गेंद पर निकल गए.

Noor Ali Zaadran

नूर अली जादरान का रिकॉर्ड है अच्छा

नूर अली जादरान ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन दिया था और काफी बेहतरीन रिकॉर्ड बनाया था जबकि यहाँ जादरान भले ही पहले ही पारी में आउट हो गए. ये बात जान लीजिए की नूर अली ने अपनी टेस्ट सीरीज में 19 मैचों में 42 से भी ज़्यादा औसत से 1480 रन बनाये जबकि उनके बल्ले से चार शतक और 8 अर्धशतक लगाए थे. अब देखना ये है की इस खिलाड़ी का दूसरे टेस्ट में कैसी परफॉरमेंस रहता है.

Leave a Reply