दर्शको का कहना है के आखिर केएल राहुल के साथ ऐसी कोन सी मुसीबत आ गयी की उन्हें लंदन जाना पढ़ा। अब तो ये लग रहा है के इंग्लैंड के अगेंस्ट होने वाले मैच में कुछ अच्छा होते नज़र नहीं आ रहा है. केएल राहुल अपना ट्रीटमेंट करवाने के लिए लंदन गए हुए है लेकिन अब तक ये खबर नहीं मिली है के वो वहां से वापस कब लौट कर आएंगे। अब दर्शको के ये सवाल खड़े हो रहे है की वो आईपीएल 2024 में खेलेंगे भी या नहीं?
जैसे की सभी जानते है के मीडिया के थ्रू ये रिपोर्ट्स आ रही थी की केएल राहुल जो की ये सुना जा रहा था की इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में होने वाले लास्ट मैच में खेलने वाले थे परन्तु अब आगे ऐसा कुछ नहीं लग रहा है। क्यूंकि अब ये सूचना मिली है की राहुल अभी लंदन में मौजूद है और वहां वो अपने ट्रीटमेंट के लिए गए थे. हम कह तो कुछ नहीं सकते लेकिन ये बात मानी जा रही है के वो लंदन अपनी चोट की वजह से गए है और वहां किसी प्रोफेशनल डॉक्टर से कंसल्ट करेंगे। अब आप ये सोचते होंगे की क्या उनको दोबारा कोई चोट लग गयी तो नहीं ऐसा कुछ भी नहीं है. जो इंजरी उन्हें एक साल पहले हुआ था उसी का ऑपरेशन भी करवाया था.
BCCI का कहना है की वो राहुल को किसी और मुसीबत में नहीं डालना चाहते और कोई रिस्क भी नहीं लेना चाहते इसलिए उनको चेकउप के लिए लंदन भेजना पड़ा है. जी हाँ , पिछली बार जब उनको चोट लगी थी तब उसकी सर्जरी हुई थी , रिपोर्ट्स के अनुसार पता लगा है के उस जगह पर उनके दर्द सा रहता है इसलिए उनको खेलने की इजाज़त न मिल सकी.
लंदन से वापस आना अभी है मुश्किल, इंग्लैंड के खिलाफ खेलने पर सस्पेंस
अब ये सवाल तो खड़े होने ही थे जब लोगो को ये पता चला की राहुल अपने ट्रीटमेंट के लिए लंदन गए हुए है. लेकिन अभी इस बात को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता क्यूंकि अभी उनके आने की कोई भी तारीख कन्फर्म नहीं हुई है. अब ऐसी कंडीशन में लोगो के दिल में ये कन्फूशन है की आगे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पांचवे मैच में वो मैदान में उतरेंगे या नहीं। वैसे तो आप जानते ही होंगे की टीम इंडिया ये सीरीज में जीत हासिल कर चुकी है इसलिए अब उनको आना मुश्किल ही है.
क्या आईपीएल 2024 में खेलेंगे राहुल?
पहले की पोस्ट में भी हमने ये बयां ज़ाहिर कर दिया था की BCCI ने अपना बयान ये दिया था की केएल राहुल 90 फीसदी सही हो चुके है परन्तु अभी उनके आने की कोई उम्मीद नहीं की जा सकती। आगे जाकर आईपीएल के लिए उनके मैदान में आने पर कुछ मीटिंग्स होंगी उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.