बल्लेबाज़ी में सरफ़राज़ खान ने ऐसा क्या किया, जो छोटे भाई मुशीर को लग रहा था डर?

मीडिया के रिपोर्ट्स के मुताबिक़ सरफ़राज़ खान ने अपने प्रदर्शन से लोगो का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। इस मैच में उन्हें धमाकेदार परफॉरमेंस दिखाई है जो की लोगो को काफी पसंद आयी है। उन्होंने केवल 48 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया और 66 रन बनाकर औ खेल से बाहर हुए थे. भारत और इंग्लैंड के मैच के दौरान उन्होंने अपनी पारी में धूम मचने वाली बल्लेबाज़ी की और लोगो को बहुत खुश किया अक्सर स्पिन्नेरो के खिलाफ टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने बहुत ही मुश्किलों का सामना किया है।

जैसे की हम सब जानते है की 15 फेरवारी से भारत और इंग्लैंड के बी ह मैच था जिसमे राजकोट का तीसरा हुआ जिसमे सरफ़राज़ खान ने अपनी फैंटास्टिक परफॉरमेंस से अपने और अपने परिवार के लिए वो पल को हमेशा के लिए ख़ास बना लिया। भारत टीम में और इंग्लैंड के बीच हुए राजकोट के मैच खान और उनके परिवार वालो ने साथ मिलकर मैच को एन्जॉय किया , ये उनका सपना था जो की सच हो गया. बहुत लम्बे समय से किये जा रहे इंटर्जर में वो सफल हो गए , उनकी म्हणत और रनो की तेज़ी की वजह से सरफ़राज़ को भारत टीम में डेब्यू करने का सुनेहरा मौका प् ही लिया। इस मैच की शुरुआत से ही इनके पिता ने उनका पूरा साथ दिया और दूसरी सीरीज में उनके भाई मुशीर खान ने अपने भाई को मुबारकबाद दी और वो बहुत खुश हुए और उन्होंने अपने प्रदर्शन पर अपने भाई से कुछ सवाल भी पूछे।

राजकोट के दूसरे टेस्ट मैच सीरीज के पहले दिन में सरफ़राज़ को कैप मिली जिससे उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं था और उसके साथ साथ उनके पिता भी काफी इमोशनल हो गए थे। सरफ़राज़ खान के पिता का नाम नौशान खान है, उन्होंने अपने बेटे को ख़ुशी से गले लगाया और इज़्ज़त देते हुए उन्होंने सरफ़राज़ को भारत टीम से मिली कैप को चूम कर अपने एहसासो को जताया की किस म्हणत के बाद उनके बेटे को ये मौका मिला है. और फिर क्या होता है, सरफ़राज़ को अपनी कलाकारी तो दिखानी ही थी, उन्होंने लम्बे समय तक अपनी बल्लेबाज़ी से लोगो को ध्यान आकर्षित किया।

छोटे भाई ने दिया सरप्राइज

अब आप सोच रहे होंगे की ये कैसे मुमकिन है, जी हाँ ऐसा ही हुआ है. सरफ़राज़ खान ने अपने टेस्ट डेब्यू में 62 रन बनाकर लोगो का दिल तो जीता ही साथ ही उन्हें एक सरप्राइज भी मिला। ये सरप्राइज क्या था, ये सवाल पैदा होता है. तो ये बात हो रही है उनके छोटे भाई मुशीर खान की. बीसीसीआई की तरफ से उन्हें अपने भाई से वीडियो कॉल का सुरप्रिय मिला जिसमे उनके भाई ने सरफ़राज़ खान की जमकर तारीफ़ की और आपसे में काफी बातचीत भी की.

Sarfaraz khan

इस वजह से घबरा गए थे मुशीर

डरिये मत, घबराने की वजह ये थी की अंडर-19 के वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंच जाना सबके बस की बात नहीं है लेकिन भारतीय टीम के खिलाडी मुशीर खान को अपने भाई सरफ़राज़ खान की बल्लेबाज़ी पर एक समय पर दर लग गया था क्यूंकिजब उन्होंने देखा रुट की गेंद पर उनके बात का किनारा लगा था और बॉल हवा में जा उछली थी तो वो घबरा गए थे लेकिन जब वो फील्डर से पार हुई तो उनको सुकून मिला।

Leave a Reply