जैसे की कोई BMW का नाम सुनता है तो सबसे पहले दिमाग़ में उसकी क़ीमत आते ही दिमाग़ के होश उड़ जाते हैं

आज हम आपको बताएँगे BMW की सबसे सस्ती बाइक के बारे में जो रेसिंग बाइक को टक्कर देती है

BMW G310 R में 313 सीसी का इंजन दिया गया है 34PS और 9500rpm की पॉवर देता है और 28 Nm का टॉर्क जनरेट करता है

इस बाइक में ऑल एलईडी लाइटिंग सिस्टम दिया गया है इसमें 18 इंच के अलॉय और बैज पर ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट साथ ही साथ इसमें राइड बाय वायर और एक स्लिप एंड असिस्ट क्लच दिया गया है,

इस बाइक के फ्यूल टैंक में 11लीटर की क्षमता है इसका माईलेज 40 किमी/ली है इसकी अधिकतम गति 143किमी/घण्टा है

इस बाइक की एक्स शोरूम क़ीमत 2.90 लाख है