भारत की बढ़ती हुई आबादी के साथ साथ इलैक्ट्रिक स्कूटर का भी क्रेज़ लगातार बढ़ता जा रहा है उसी बीच Lectrix EV ने लॉंच किया स्कूटर।
इस मॉडल का नाम LXS 2.0 है कंपनी के द्वारा इसकी एक्स शोरूम क़ीमत सिर्फ़ 4,999 रुपए बताई जा रही है
इस स्कूटी में सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम दिया है जिसके अनुसार आप बैटरी को अलग से सब्सक्राइब करके ले सकते हैं
आपको बता दें क़ीमत 4,999 बिना बैटरी के है बैटरी के लिए आपको सब्सक्रिप्शन प्लान के अनुसार 1,499 मासिक देना पड़ेगा।
अगर आप चाहें तो बैटरी के साथ भी इसको ख़रीद सकते है तब इसकी एक्स शोरूम क़ीमत 84,999 रुपए होगी
Lectrix LXS में 1.2kW BLDC मोटर और IP67 बैटरी दी गई है इसको चार्ज होने में सिर्फ़ 3 घंटे लगते हैं इसकी रेंज 100किमी/ चार्ज है
इसमें आपको डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है जिसमें आप बैटरी चार्ज स्टेटस, स्पीड, और रेंज देख सकते हैं इसकी टॉप स्पीड 53 किमी/घंटा है
इसको कंपनी की वेबसाइट से मात्र 499 में बुक किया जा सकता है