अब ये गाडी बताएगी आपकी हार्टबीट निसान ने AI का प्रयोग करके बनाई एक ऐसी Nissan Hyper Tourer वैन जिसके फीचर्स है सबसे लाजवाब
Nissan Hyper Tourer के आगे की सीटें 360 डिग्री तक घूम सकती हैं जिससे आगे और पीछे बैठे पैसेंजर आमने सामने बात कर सकते है
Nissan का दावा है इसमें हार्ट रेट, ब्रीथिंग रेट सहित कई चीजें शामिल हैं. इस दौरान यह एम्बिएंट लाइटिंग को भी एडजस्ट कर, मूड के अनुसार म्यूजिक का सिलेक्शन करेगा.
Hyper Tourer के अंदर लग्जरी थीम दी गई है. बैटरीज को इस तरह से पैक किया गया है,की अधिकतम इंटीरियर स्पेस मिले और ब्रेकिंग के लिए सेंटर ऑफ ग्रेविटी को कम किया जा सके
Nissan Hyper Tourer को ब्राउंज -ब्लैक डबल पेंट में दिया गया है विंडो ग्लास पूरी कार को कवर करते है
इसके व्हील्स को फ्लोरल डिज़ाइन से सजाया गया है और इसके केबिन को बहुत लक्ज़री बनाया गया है
इस वैन के पिछले हिस्से को भी बहुत शानदार डिज़ाइन के साथ बनाया गया है
यह एक पावरफ़ुल बैटरी पैक के साथ लॉंच की जाएगी