आप है इलेक्ट्रिक कार के शौक़ीन ?तो MG Comet आपके लिये बेस्ट ऑप्शन है
इस कार की डिमांड बहुत ही ज़्यादा की जा रही है क्योंकि इसको भीभाड़ वाली जगहों मेसे आराम से निकाला जा सकता है
यह एक चार सीटर कार है। इसमें 17.3 kWh बैटरी पैक का प्रयोग किया ज्ञ है और कंपनी ने 230 किमी की रेंज का दावा किया है
अगर आप सोच रहें इस कार को लेने के बारे में तो आप केवल 1 लाख डाउनपेमेंट करके इसको घर ला सकते है
इसकी एक्स शोरूम क़ीमत 6.99 लाख और ऑन रोड क़ीमत 7.50 लाख है
1 लाख का पेमेंट करने के बाद इसकी 5 वर्षों के लिए 13090 की किश्त बना दी जायेंगी
अप्रैल 2024 में लांच होंने वाली है ये धांसू कार फीचर्स लाजवाब पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें