क्या आपने भी नया इलैक्ट्रिक स्कूटर लेने का विचार किया है? तो ये है मार्च में सबसे ज़्यादा बिकने वाले स्कूटर।
ओला इलैक्ट्रिक स्कूटर ने मार्च 2024 में बिक्री के मामले में पहले नंबर पर है मार्च कुल बिक्री 50661 है
OLA Electric
TVS iQube बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर है इसकी मार्च 2024 में कुल बिक्री 26,581 रही।
TVS iQube
बजाज चेतक इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है इसकी मार्च में कुल बिक्री 17,211 यूनिट्स की बिक्री हुईं।
Bajaj Chetak
अथर एनर्जी स्कूटर ने अभी अपनी अलग पहचान बनाते हुए मार्च 2024 में 17307 यूनिट्स बेचकर चौथा स्थान प्राप्त किया
Ather Energy Scooter
इस लिस्ट में पाँचवे नंबर पर है हीरो मोटोकॉर्प इसने मार्च में कुल 7,812 स्कूटर की बिक्री की।
Hero MotoCorp
सीएनजी की ऐसी कार जो कम कीमत में देती है ज़्यादा माइलेज पूरी जानकारीके लिए क्लिक करें