भारत में ओला और उबर जैसी बहुत सारी कंपनी टैक्स और कैब की सुविधा दे रहीं हैं कैब में सबसे ज़्यादा प्रयोग की जाने वाली कारों के बारे में यहाँ देखें
कैब और टैक्सी के लिए प्रयोग में आने वाली 5 कार
ये बड़े साइज़ और फ़ैमिली के अनुसार बहुत प्रसिद्ध कार है इसका CNG का माईलेज 26.11 किमी/किग्रा है
इसमें 510 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।इसका माईलेज 20.65 किमी/ली है
यह कार 7-8 सीटिंग लेआउट प्रदान करता है इसमें 3 वेरिएंट दिये गये है।इसका माईलेज 12किमी/ली है
यह सेडान पाँच वेरियंट में 6 एयरबैग के साथ आती है| इसकी एक्स शोरूम क़ीमत 6.51 लाख से शुरू है
मारुति डिज़ायर में सीएनजी के विकल्प के साथ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है इसकी क़ीमत Rs. 6.56 लाख से शुरू है