अगर आप अभी कीआ की कार लेने की सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि | कीआ अपने कार की क़ीमतो पर बढ़ोतरी करने जा रही है |

कोरियन कम्पनियों ने अपने कार की क़ीमतो में बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है

कीआ कंपनी अपने सारे वेरिएंट पर 3-4% की दर से क़ीमतो मे बढ़ोतरी कर सकती है

15 अप्रैल तक कीआ कंपनी अपने सेल्टोस, कैरेंस और सोनेट वेरिएंट की क़ीमतो में बढ़ोतरी कर देगी

कारों की क़ीमतो को बढ़ने के पीछे की वजह ज़्यादा लागत और महँगी सप्लाई चेन सामने आई है

इन कारों की मौजूदा एक्स शोरूम क़ीमते:- सॉनेट की क़ीमत 8.05 लाख, कैरेंस 10.50 लाख और सेल्टॉस की क़ीमत 10.95 से शुरू हैं

इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में ₹20,000 की भारी गिरावट! जानो नई कीमत क्या है क्लिक करे