देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार सब्सिडी देती आ रही है
भारत में पुरानी स्कीम सरकार की तरफ़ से बंद कर दी गई है । भारत सरकार नई स्कीम पेश करने वाली है
भारत अब EMPS स्कीम को लागू कर चुका है जो 1 अप्रैल से लेकर 31 जुलाई तक लागू रहेगी
इस EMPS स्कीम की मदद से टू व्हीलर इकैक्ट्रिक गाडियो पर 10,000 रुपए तक की छूट दी जाएगी
इस EMPS स्कीम की मदद से थ्री व्हीलर इकैक्ट्रिक गाडियो पर 50000 रुपए तक की छूट दी जाएगी
इस स्कीम के द्वारा फोर- हीलर गाडियो पर कोई सब्सिडी नहीं मिलेगी
टोयोटो ने लांच की धमक़ेदारम टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर धाँसू फीचर्स साथ जानकारी के लिए क्लिक करें