विराट कोहली ने बनाये 133 रन वो भी सिर्फ 86 गेंदों में, कोहली नेबयान दिया था- मैं ही हूं किंग

जो भी क्रिकेट के फैंस है वो सभी जानते ही होंगे विराट कोहली अब तक के सबसे ख़ास बल्लेबाज़ है जिन्होंने अपने टैलेंट से लाखों फैंस बना रखे है। उनके टैलेंट के बारे में तो सब जानते ही होंगे। कोहली ने कुछ ऐसी पारियां खेली है जिनकी वजह से उनकी पूरी टीम को जीत हासिल हुई है. परन्तु होबार्ट में होने वाले मैच की टेस्ट सीरीज में उन्होंने ऐसी बाज़ियां खेली जिन की वजह से ये साबित हो गया की वो ही वर्ल्ड के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी है जिन्हे किंग कहा जाना चाहिए।

जैसे की आप सभी जानते है के विराट कोहली अभी तक के सबसे महान खिलाड़ी है और क्रिकेट के करियर में उन्होंने अच्छा खासा नाम कमा लिया है. इस भारतीय खिलाड़ी ने पिछले साल सब से ज़्यादा शतक लगाने के बाद बहुत सुर्खियां बटोरी थी जिसके बाद ये पता चला था की उन्होंने तो सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ कर रख दिया है. वैसे तो सब विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर के मुक़ाबले का मानते है। दर्शको का मानना है के अगर कोई सचिन को बीट करके आगे जा सकता है तो वो कोई और नहीं विराट कोहली ही है.

विराट कोहली की धमाकेदार पारी

अब आप ये जानना चाहते होंगे की कोनसी पारी थी विराट कोहली की. असल में ये हुआ की श्रीलंका ने इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी की थी। श्रीलंका ने जो गोल बनाया था वो भारत टीम के आगे भी रखा था जो काफी टफ था, परेशानी तो तब बढ़ गयी थी जब ये पता चला की भारत टीम को इस गोल को चालीस ओवर में ही पूरा करना है। परन्तु कुछ ऐसा हुआ की ये संकट भी दूर हो गया और ये जिसकी वजह से हासिल हो पाया वो है हमारे विराट कोहली। वैसे तो आप जानते होंगे की विराट कोहली और वीरेंदर सेहवाग अपने समय के सबसे महान बल्लेबाज़ थे लेकिन अब विराट कोहली का नंबर जब आया तो उन्होंने तो सबको ही पीछे छोड़ दिया। इस बार कोहली ने 86 गेंदों पर 133 रनो की पारी खेली जिसमे सोलह चौके और दो छक्के मौजूद थे.

Virat kohli

अब नहीं रुकेंगे विराट

जब ये मैच हुआ तो लोगो का विराट कोहली पर और भी ज़्यादा विश्वास बढ़ गया और उनके टैलेंट की काफी तारीफ़ भी की गयी. जिसने भी इस टेस्ट सीरीज का मैच देखा वो समझ गया की ये बहुत ख़ास मैच था क्यूंकि इसमें बिलकुल एन्ड में विराट कोहली ने अपना कमाल खेल कर टीम को जिताया है। उन्होंने इस पारी में अपना सारा टैलेंट दर्शको को दिखाया और केवल 37 ओवर में 321 रन बना डाले और इस पारी को इतिहास की सबसे अमेजिंग पारियो में जुड़वाँ लिया। ये सब कोहली की म्हणत का नतीजा है.

Leave a Reply