अगर आपको म्यूजिक सुनना पसंद है तो ज़रूर आपने आशा भोसले के गाने तो सुने ही होंगे। आशा भोसले एक फीमेल इंडियन सिंगर और एंटरप्रेन्योर भी है. उनके गाने सभी में फेमस है. मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने पॉपुलर सिंगर आशा भोसले से मीटिंग की थी उस मिलन के दौरान आशा भोसले की फोटो बायोग्राफी जिसका नाम है ‘बेस्ट ऑफ़ आशा’ का विमोचन किया। इस मौके पर उनका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया जिसमे आशा भोसले गण जाती दिखाई दे रही है.
जैसे की आप जानते है की आशा भोसले इंडिया की फेमस सिंगर है, इनकी उम्र अब 90 साल है। आशा भोसले ने अपना करियर 1943 में शुरू किया था उसके बाद से उनके सभी गानो को बहुत प्रशंसा मिली और फिर वो इस इंडस्ट्री में काफी फेमस हो गयी. उन्होंने अपने सिंगिंग के करियर में हज़ारो गाने गायें है और वो बीस से भी ज़्यादा भाषाओ में गाने गाना जानती है. अभी कुछ दिन की बात है उनकी मुलाकात केंद्रीय मंत्री अमित शाह से हुई थी जिसमे उन्होंने अपनी बायोग्राफी का विमोचन किया और काफी गाने भी गाये।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मिलने पर उन्होंने अपने कुछ ख़ास गाने उनके इसरार करने पर सुनाये जिसका वीडियो इंटरनेट और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमे वो सिंगिंग कर रही है. उनके अब तक के गांव में सबसे ज़्यादा फेमस गाना ये था… अभी न जाओ छोड़ कर दिल अभी भरा नहीं। ये गाना गाने की वजह से वो इंटरनेट पर छायी हुई है.
अमित शाह ने की आशा भोसले से मुलाकात
अब जैसे हमने आपको इस मीटिंग के बारे में बताया जिसमे एक वीडियो आशा भोसले का वायरल हो रहा है जिसमे वो गाना गा रही है. इसी दौरान अमित शाह ने आशा भोसले की फोटो बायोग्राफी का भी विमोचन किया। उनकी बायोग्राफी की पुस्तक में बहुत सी अनोखी पिक्टुरेस थी। इस सब के बाद आशा भोसले ने अमित शाह को कुछ गाने गाकर सुनाये गुजरती भाषा में और कुछ हिंदी में। उन्होंने ‘हम दोनों’ का गाना ‘अभी न जाओ’ ये दोनों गाने गाये और उनका ये वीडियो वायरल हो गया.