इंडियन क्रिकेट के इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा, देवदत्त पडिक्कल के टेस्ट डेब्यू करते ही बन गया ये रिकॉर्ड।

जैसे की आप सब जानते है के अभी आईपीएल का पांचवा टेस्ट सीरीज चल रही है। हाल ही में ये सुनने को मिला था के देवदत्त पडीक्कल का धर्मशाला के टेस्ट डेब्यू में इंतज़ार था लेकिन अब ये इंतज़ार ख़तम हो चूका है क्यूंकि इंडिया टीम के लिए 314वें टेस्ट खिलाड़ी बने है जिन्होंने डेब्यू किया है। ये सुनने को मिला है के देवदत्त को प्लेइंग एलेवेन में रजत पाटीदार की जगह पर इन्हे खेलने का मौका मिला है.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अब ये पता चला है के धर्मशाला टेस्ट में जो तुक्के लगाए जा रहे थे वो अब सच हो रहे है क्यूंकि पहले ये सुना जा रहा था के देवदत्त पडीक्कल को खेलने का मुका मिल सकता है. और अब ये बात सच हो गयी है क्यूंकि अब पडीक्कल को गेम में 314 नंबर मिला है और उनको टेस्ट कैप आश्विन ने खुद पहनाई है। ये खबर मिली है के धर्मशाला में टेस्ट सीरीज के पांचवे मैच में रजत पाटीदार की जगह पर पडीक्कल को जगह दे दी गयी है। BCCI के थ्रू ये सूचना मिली है के रजत पाटीदार को अपनी इंजरी की वजह से उन्हें आराम करने को कहा गया है.

अगर आप नहीं जानते तो बता देते है की देवदत्त पडीक्कल एक भारतीय खिलाडी है और इन्हे बाएं हाथ का खिलाडी भी कहा जाता है और सुनने में आया है के वो अभी अपने रंग दिखा रहे है। उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में केवल 6 पारिया खेली थी जिसमे से उन्होंने तीन शतक लगाए और एक अर्धशतक बनाये थे. यहाँ तक के उनका क्रिकेट के फर्स्ट क्लास करियर में उन्होंने 31 मैच खेले।

Devdatt Padikkal

रजत पाटीदार की जगह देवदत्त पडिक्कल को मौका

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये सुनने को मिला है के BCCI ने रजत पाटीदार की जगह पर देवदत्त पडीक्कल को खेलने की जगह दी गयी है क्यूंकि ये पता चला है के रजत पातीदार के चोट लगी हुई है जिसके कारण उन्हें आराम लेने को कहा गया है. जब वो प्रैक्टिस कर रहे थे मैच की तब उनके पैर में एंकल इंजरी हो गयी थी। और हाल में हुए मैच में उन्होंने कुछ ख़ास कमल नहीं दिखाया। रजत ने केवल तीन टेस्ट की 6 पारियो में एक भी बड़ी इनिंग नहीं खेली परन्तु पहले बार में 32 रन मारे थे.

देवदत्त पडिक्कल सीरीज में डेब्यू करने वाले 5वें खिलाड़ी

अब जैसे की हमने की रजत पाटीदार के इंजरी हो जाने के कारण उनको टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया है क्यूंकि BCCI ने उनको आराम करने को बोलै है. सुनने में अब पाटीदार की जगह पर देवदत्त पडीक्कल को खेलने का मौका मिला है उनके साथ साथ सरफ़राज़ खान , आकाशदीप , और ध्रुव जुरेल को भी खेलने का मौका मिला है.

Leave a Reply