अब आप लोग सोच रहे होंगे की आखिर पाकिस्तान की किस एक्ट्रेस ने दीपिका पादुकोण और सलमान खान को लेकर क्या कहा है. तो आइये जानते है की आखिर माजरा क्या है? यहाँ बात हो रही है पाकिस्तान की मशहूर अदाहकारा की जिनका नाम साराह खान की जिन्हे काफी लोग बहुत पसंद करते है और उनके ड्रामे भी काफी देखे जाते है. हाल ही में उनका इंटरव्यू हुआ था तो उसमे उन्होंने ये बोलै की वो बॉलीवुड में काम करना चाहती है उसके अलावा उन्हें पॉपुलर सेलिब्रिटी सलमान खान और दीपिका की भी बहुत तारीफ़ की.
जैसे की आप सब जानते है की सारा खान एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस है जिन्होंने काफी हिट ड्रामो में काम किया है जिसे लोगो ने बेहद पसंद किया और उनकी अब अच्छी खासी फैन फोल्लोविंग बन गयी है. सारा खान ने साबात, हम-तुम, खिड़कियां, नमक-हराम जैसे ड्रामे किये जिससे उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली और उनकी तारीफ़ भी सुनने को मिली। और अगर अभी की बात करें तो सारा खान अभी हाल में एक शो ‘अब्दुल्लाहपुर का देवदास’ जैसे शो में काम कर रही है और इसके कुछ एपिसोड्स रिलीज़ भी हो चुके है.
तो अभी हाल ही में जब उनका इंटरव्यू हो रहा था उस दौरान उन्होंने अपने बारे में काफी कुछ बताया और सारा खान ने ये भी कहा की उन्हें बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज काफी पसंद है। उन्होंने सलमान खान और दीपिका पादुकोण की बेहद तारीफ़ की और ये भी बताया की किसी भी अदाहकरा के लिए कही और जाकर काम करना एक प्राउड की बात है। उन्होंने अपने विचार भी व्यक्त किये, उन्होंने कहा की अगर उन्हें कभी बॉलीवुड में कुछ काम करने का मौका मिलेगा तो वो ज़रूर करेंगी क्यूंकि उनको इंडिया से काफी प्यार मिलता है.
दीपिका पादुकोण और सलमान खान के बारे में ये बोला
अब ये तो आप जानना चाहते ही होंगे की सारा खान ने सलमान खान और दीपिका के बारे में क्या बात बोली है. सारा खान ने बताया की ऐसा कोई नहीं है जो की बॉलीवुड से प्यार नहीं करता, लाखो लोग बॉलीवुड के फैन है. सारा ने सोचा था की वो अपने काम का आगाज़ सलमान खान के साथ करेंगी परन्तु ऐसा हो न पाया। उन्होंने बताया लोगो पाकिस्तानी शोज बहुत पसंद होते है क्यूंकि इसमें डेली बेसिस का कंटेंट होता है जिसे लोग अपनी लाइफ से रिलेट करते है.
‘अब्दुल्लापुर का देवदास’
अभी हाल ही में सारा खान का नया शो रिलीज़ हुआ है जिसके कुछ एपिसोड्स ही आये है उस शो का नाम है ‘अब्दुल्लापुर का देवदास’ . इस ड्रामे की डायरेक्टर अंजुम शेह्ज़ाद है और इसके राइटर शहीद डोगर है। ये काफी अच्छा शो है जिसे आप यूट्यूब पर आसानी से देख सकते है, सारा खान के साथ बिलाल अब्बास और राजा तालीश भी इस ड्रामे में काम कर रहे है.