खबरों के मुताबिक ये पता चला है की नूज़ीलैण्ड की टीम ने साउथ अफ्रीका को दूसरे टेस्ट मैच में केवल सात विकेट से भगा डाला। और अगर आपको नहीं पता तो जान लीजिये की नूज़ीलैण्ड ने मैच जीत लिया और उसने अपनी इस टेस्ट सीरीज भी अपने 2-0 से की है. बहुत से लोगो को ये नहीं पता की पूरे 92 साल के बाद नूज़ीलैण्ड ने ये पहली सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल की है.
ये हम बात कर रहे है नूज़ीलेंड और साउथ अफ्रीका में होने वाले मैच की जो इन दो टीमों के बीच में हुआ था जिसमे ये दूसरा मुक़ाबला हुआ है. अगर आप नहीं जानते तो आपको बता देते है की इस मैच को नूज़ीलैण्ड की टीम से 7 विकेट लगा कर जीता। वैसे देखा जाए तो ये कोई आसान सीरीज का ही मैच था लेकिन नूज़ीलैण्ड की टीम के लिए ये मैच बहुत ही मज़ेदार और ख़ास भी था। इस मैच के जीत जाने से नूज़ीलैण्ड ने एक ख़िताब हासिल कर लिया क्यूंकि 100 सालो से अब तक कोई भी सीरीज मैच नहीं जीता था तो अब ये उनके लिए ख़ुशी की बात साबित होगी। और अगर आप नहीं जानते तो बता देते है की ये नूज़ीलैण्ड की साउथ अफ्रीका के अगेंस्ट पहली टेस्ट सीरीज मैच की जीत है.
विलियमसन की सेंचुरी से मिली जीत
अगर आप नहीं जानते तो आपको बता देते है की न्यूजीलैंड की जीत के सबसे बढ़ा कारण ये सबसे ख़ास हीरो केन विलियमसन थे. विलियमसन केन ने अपने बल्लेबाज़ी से न्यूजीलैंड ने अपनी धमाकेदार सेंचुरी लगायी वो भी अपनी दूसरी पारी में. हम सब जानते है की उन्होंने अपनी चौथी पारी के नूज़ीलैण्ड के हैमिलटन में १३३ रन बनाकर अपनी टीम को जीत हासिल करा ही डाली। उनकी चौथी पारी में नूज़ीलैण्ड का स्कोर 3 विकेट में 269 रन बने थे. ये बात बहुत दुःख की है की नूज़ीलैण्ड की 17 टेस्ट सीरीज में १३ मैच हारे थे और चार मैच ड्रा हुए थे. 1931 से लेकर अब तक टेस्ट सीरीज में हारने के बाद नूज़ीलैण्ड की ये अनोखी जीत है.
विल यंग के साथ अच्छी पार्टनरशिप
ये बात सभी जानते ही होनेग की विलियमसन के साथ साथ नूज़ीलैण्ड की जीत हासिल होने की वजह में विल यंग भी शामिल थे जिन्होंने विलियमसन के साथ पार्टनरशिप करके अपनी चौथी पारी में टोटल 152 रन बनाये जिसमे से 60 रन यांग ने लगाए थे. और वैसे ही इस टेस्ट सीरीज में विलियमसन की अमेजिंग परफॉरमेंस देखने को मिली जिसमे लगातार उन्होंने अपने बाले से सातवे टस्ट मैच सीरीज में 7वीं सेंचुरी लगायी है. अगर आप को ये नहीं मालूम तो हम बता देते है की ये विलियमसन के करियर का 32वां शतक हुआ है. और इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच उन्होंने माउंट माउंगानुई में हुआ था जिसकी दोनों पारी में विलियमसन ने सेंचुरी लगायी थी.
मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक नूज़ीलैण्ड के धमाकेदार गेंदबाज़ जिनका नाम विल ओ राउरके है, उन्हें दूसरे टेस्ट मैच सीरीज का प्लेयर ऑफ डा मैच में चुना गया है. और ये इस गेंदबाज़ का डेब्यू टेस्ट हुआ था जिसमे उन्होंने 9 विकेट लगाए थे और उसी जगह विलियमसन को प्लेयर ऑफ़ डा सीरीज में शामिल किया गया.