मुकेश अम्बानी ने अपने छोटे बेटे की प्री वेडिंग सेरेमनी को गुजरात के जामनगर में आयोजित किया और ये फंक्शन तीन दिन का था। इस प्री वेडिंग फंक्शन में वर्ल्ड के सभी जानी मानी कलाकारों को देखा गया। जहाँ पर सभी सितारों ने अपना ख़ास प्रदर्शन दिया और लोगो को खुश किया। वही हम बात करे की इस पर्रे फंक्शन में लोगो की नज़रे एक ही बच्ची की तरफ जा रही थी।
वैसे तो अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेरेमनी की बहुत सी पिक्टुरेस और वीडियोस सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही और सबने देखा भी है. उसमे आपने कई महान सितारों को देखा होगा जैसे सलमान खान, शाहरुख़ खान, आमिर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोणे , आलिया भट , रणबीर कूर , बच्चन फॅमिली और भी बहुत से सितारे थे जिन्होंने सबने मिल कर काफी अमेजिंग परफॉरमेंस दिया। लेकिन यहाँ हम बात कर रहे है वो बच्ची जिसके ऊपर सभी को प्यार आ रहा था. आखिर कौन थी ये बच्ची।
कौन थी ये बच्ची?
अब पता लगा है की ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि आलिया भट और रणबीर कपूर की बेटी राहा की बात हो रही थी. सोशल मीडिया पर वो बहुत से वीडियोस में अपनी माँ आलिया भट की गॉड में नज़र आयी। जहाँ पर बहुत से सितारे उसको प्यार करते दिखाई दिए. यहाँ तक के अनंत अम्बानी की भी राहा के साथ एक वीडियो वायरल हो गया जिस्में अनंत अम्बानी उसको प्यार से खिला रहे थे और उससे बाते भी कर रहे थे.
इन सब के साथ साथ एक वीडियो में राहा अपने पिता रणबीर कपूर की गॉड में भी नज़र आयी और इसमें रणबीर कपूर अभिषेक बच्चन की तरफ जाते हुए दिखाई पड़े और अभिषेक ने भी राहा के साथ लाड प्यार किया। राहा ने उस वीडियो क्लिप में एक क्यूट सी वाइट कलर की प्रिंटेड फ्रॉक पहनी हुई है जिसमे वह बहुत ब्यूटीफुल दिख रही है। अनंत अम्बानी के इन सभी फंक्शनस में आलिआ की बेटी से सभी से प्यार पाया।
अब सोशल मीडिया पर तो जैसे आलिया और रणबीर की बेटी राहा छायी हुई है और लोग उसके वीडियो पर बहुत से कमैंट्स भी कर रहे है. किसी यूजर ने तो कमेंट में ये लिख दिया की राहा बॉलीवुड की बनने वाली रानी है और कुछ लोग तो उसे क्वीन ही कह रहे है. अब ये तो आप जानते ही होंगे की पिछले साल जनवरी में अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट की इंगेजमेंट हुई थी और अब प्री वेडिंग फंक्शन्स मार्च के महीने में शुरू हुए है.