भारत टीम ने होने वाली टेस्ट सीरीज के मैच में बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जब उनको टॉस मिला था. पहले दिन ही भारत की टीम में से बेहतरीन खिलाडी रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने अप्पने षटको से केवल 5 विकेट खेल कर ही 326 रन जमा कर लिए थे। उसके साथ साथ अगर बात करें नए खिलाडी सरफ़राज़ खान की तो उन्होंने भी ज़बरदस्त मैच की शुरुआत की थी और लोगो को हैरान कर दिया था.
राजकोट में होने वाले भारत और इंग्लैंड के बीच वाले मैच के दूसरे दिन की टेस्ट सीरीज में भारत टीम अपनी बैकफुट पर नज़र आयी. भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पहले दिन ही कमाल कर दिया , टीम इंडिया ने पहले दिन में ही 326 रन बनाये थे लेकिन दूसरे मैच में लोग हैरान रह गए की उन्होंने केवल 62 रन बनाये और २ विकेट बर्बाद भी कर दिए. और इसके कारण भारत टीम ने टोटल 388 रन बनाये वो भी 7 विकेटों पर। जैसे ही भारत टीम का शुरू हुआ तभी 20 मिनट के अंदर ही कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा के विकेट बर्बाद कर दिए गए थे. ये देखने के बाद दर्शको को थोड़ा अफ़सोस हुआ पर फिर रविचंद्रन अश्विन और ध्रुव जुरैल ने अगली पारी को बहुत अच्छे से संभाला और विकेट को गिरने नहीं दिया। इन दोनों ने बड़ी मुश्किल से इस पारी संभाला और लोगो का ध्यान आकर्षित किया।
IND vs ENG Day 2 Live Updates
अगर आप नहीं जानते ये अपडेट के बारे में तो आपको बता देते है की इस टेस्ट सीरीज में ध्रुव जुरैल दो जीवनदानो का लाभ न ले सके और केवल 46 रन बनाने के बाद ही गेम से बाहर हो गए थे उसके बाद रेहान अहमद ने टेस्ट को संभाला और आखिर में उनको सफलता भी हासिल हुई.
ख़बरों के मुताबिक़ ये बात सामने आयी है की भारत टीम में होने वाले मैच में 8वां विकेट भी गिर चूका है और ये पता चलता है की रविचंद्रन अश्विन (37) ने रेहान अहमद को इस खेल से बाहर कर दिया है.
उसके बाद क्या ही होना था, अब टेस्ट सीरीज के मैच में दूसरे सेशन में ध्रुव जुरेल को केवल एक जीवनदान मिला वो भी जब ऑली पोप से धोके से उनका कैच मिस कर दिया था। और उसके बाद ये हुआ की भारत टीम ने अपने 400 रन पूरे कर लिए.
जैसे की हम आपको बता चुके है की राजकोट के पहले सीरीज के मैच में खिलाड़ियों ने काफी अच्छा खेला परन्तु दूसरी पारी में वो अपना अच्छा योगदान न दे सके उन्होंने 7 विकेट गवा कर 388 रन बनाये थे। और ये पता चला है की यहाँ पर 62 रन बनाने पर २ विकेट गवाएं है। अश्विन (25) और जुरेल (31) अभी भी खेल में लगे पड़े है.
रिपोट्स के मुताबिक़ ये पता चला है की अंपायर ने भारत टीम को सजा दी है क्यूंकि भारत टीम पर पांच रनो की पेनल्टी लगी हुई है ये इसलिए हुआ क्युकी खेल के बीच अश्विन पिच के बीच में भागने लगे थे.
उसके बाद ये देखने को मिलता है की एक ही ओवर में रविंद्र जडेजा भी गेम से बाहर हो जाते है। ये तब हुआ जब उन होने रुट को उन्ही की गेंद पर सीधा कैच दे दिया था.