खबरों के अनुसार ये पता चला है के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) में स्मृति मंधाना ने धमाकेदार पारी खेली और उसके बाद मंगलवार को विमंस प्रीमियर लीग की सीरीज में गुजरात जॉइंट्स को केवल 8 विकेट से ही गिरा डाला। इस बार गेंदबाज़ो ने अपना कमाल दिखा दिया। अगर आप ये नहीं जानते तो जान लिए की एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जो मैच खेला गया था उसमे विराट की टीम ने गुजरात को अच्छा स्कोर नहीं बनाने दिया। गगुजरत की टीम केवल 107 रन ही बना सकी. जबकि आरसीबी ने अपना गोल 12.3 ओवर में दो विकेट खोकर भी पा लिया। और इस बार भी आरसीबी ने ही जीत हासिल की.
ये बात सच है इस मैच में स्मृति ने अपनी बहुत ख़ास परफॉरमेंस दी और बेहद रन बना डाले जिसमे उनका साथ एस मेघना ने दिया। जहाँ माधना बहुत फ़ास्ट रन बनती जा रही थी वही मेघना स्ट्राइक को रोटेट कर रही थी. ये जान कर ख़ुशी होगी की इस बार जीत हासिल करने के बाद आरसीबी की टीम डब्ल्यूपीएल की पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गयी है. परन्तु गुजरात की अभी किस्मत ख़राब चल रही है उसको लगातार हार को फेस करना पढ़ रहा है.
शुरुआत हुई खराब
वैसे तो आरसीबी का आगाज़ कुछ ख़ास नहीं हुआ था क्यूंकि उन्हें अपने पहले विकेट चौथे ओवर में ही खो दिए थे. और इसके चलते सोफा डिवाइन को एश्ले गार्डनर ने पेविल्लिओं का रास्ता दिखया। जहाँ सोफे गार्डनर की बॉल पर मेघना सिंह को कैच दे दिया। जबकि उन्होंने सिर्फ 6 रन ही बनाये और जहाँ दूसरी तरफ मंधाना बहुत तेज़ रन बनती जा रही थी. यहाँ मंधाना अपने अर्धशतक की तरफ जा रही थी. परन्तु तनूजा कँवर की गेंद पर वह सीधा उनको कैच मिल गया.
कमाल किया सोफी और रेणुका ने
इन सब से पहले रेणुका सिंह और सोफी मोलीनेयुक्स ने अपनी अमेजिंग परफॉरमेंस से गुजरात के तेज़ क्रिकेटर को रोक दिया और खुद विकेट पर विकेट बनाती गयी. जहाँ रेणुका ने केवल 14 रन देने के बाद दो विकेट बना लिए उसके साथ सोफी ने सिर्फ चार ओवर में २५ रन बनाये और उसमे तीन विकेट लगा डाले। कप्तान मंधाना ने आरसीबी की टीम से केवल सात गेंदबाज़ो का इस्तेमाल किया।