अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग इवेंट में गौरी का हाथ थाम कर शाहरुख़ ने परफॉर्म किया वीर-जारा के गाने पर

आज कल तो बस हर जगह अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग सेरेमनी की ही चर्चा हर जगह चल रही है. इस इवेंट में दुनिया भर के सभी सितारों ने अपनी झलक दिखाई थी और ये फंक्शन एक मार्च से तीन मार्च को सम्पन हुआ था. इसके तीसरे दिन जब बॉलीवुड के सितारों का प्रदर्शन चल रहा था तब शाहरुख खान ने अपनी बेगम गौरी खान के साथ स्टेज पर परफॉर्म किया जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है इंटरनेट पर.

अब जैसे की आप सब जानते ही है की मुकेश अम्बानी के छोटे बेटे की प्री वेडिंग सेरेमनी में बॉलीवुड और हॉलीवुड के सभी सेलिब्रिटीज भी मौजूद थे। इन सभी पॉपुलर सितारों ने इन तीन दिनों में अपना ख़ास पर्फॉर्मन्सेस दिखाई जिसे देख कर सभी बहुत खुश हुए. इस फंक्शन में खान फॅमिली, बच्चन फॅमिली, कपूर फॅमिली, उदित नारायण, अर्जित सिंह और भी कई सितारे नज़र आये. लेकिन जब शाहरुख़ खान और गौरी खान ने जब अपना स्टेज पर परफॉरमेंस दिया तो वो बहुत फेमस हुआ, शाहरुख़ खान ने वीर ज़ारा गाने पर कपल डांस करते दिखाई दिए थे.

शाहरुख़ और गौरी का खास प्रदर्शन

गुजरात के जामनगर के इवेंट में जब शाहरुख़ खान और गौरी खान ने अपना रोमांटिक परफॉरमेंस दिया वो वीडियो इंटरनेट पर बहुत वायरल हुआ और उन्होंने बहुत सुर्खिया बटोरी। उस वीडियो में शाहरुख़ अपनी वाइफ के साथ वीर ज़ारा मूवी के सांग्स पर डांस किया और लोगो ने उनकी बहुत तारीफ़ की. ये बात दर्शको ने कही है की गौरी खान बहुत कम डांस करती है इसलिए उनके इस वीडियो में लोगो ने बहुत प्यार दिया है.

Shahrukh-gauri

अब ये बात तो सबको पता ही होगी की अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग में मुकेश अम्बानी ने बहुत से इंटरनेशनल मेहमानो को भी बुलाया था जिसमे भारत पहुंच कर उन्होंने काफी एन्जॉय किया। सभी बॉलीवुड और हॉलीवुड के सितारों ने अपना खास प्रदर्शन करने के बाद बहुत एन्जॉय किया।

Leave a Reply