अभी हाल ही की बात की सरफ़राज़ खान के पिता को लेकर बहुत सी बातें खबरों में दौड़ रही थी की उनकी जैकेट का आखिर राज़ क्या है. लेकिन ये बात अभी तक सामने नहीं आयी की आखिर क्या सच्चाई है. तो अभी मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है की सरफ़राज़ खान के पिता नौशाड खान ने हाल ही में इसके बारे में बताया है। उन्होंने ये बताया की जो जो भी जैकेट पर लिखा था वो बिलकुल सही है और ये बात भी बिलकुल सही है की क्रिकेट सभी का गेम है.
जैसा की आप सभी जानते है की राजकोट में जो इंग्लैंड और भारत के बीच जो टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच का डेब्यू था उसमे सरफ़राज़ खान ने क्रिकेट खेला था। सरफ़राज़ खान भारत टीम के खिलाड़ी नंबर ३११ थे। इस बात को जानने के बाद सरफ़राज़ खान दर्शको की नज़रो में आ गए और बहुत सी सुर्खिया बटोरी। उसके अलावा सरफ़राज़ के पिता भी सुर्खियों में छा गए. जैसे की आप सभी जानते है की सरफ़राज़ खान के पिता अपने बेटे को लेकर कितना इमोशनल थे और जब उन्होंने इतना अच्छा टेस्ट मैच में परफॉर्म किया उससे वो बेहद खुश हो गए थे और उनके जैकेट का वीडियो भी काफी वायरल हो गया जो की उनके पिता ने पहना हुआ था.
जैकेट का वीडियो वायरल होते ही राजकोट टेस्ट के पहले दिन ही कोहराम मच गया था। दर्शको का ये सवाल पैदा हुआ की की आखिर जैकेट में ऐसा था क्या जिस वजह से वो वीडियो इतना छा गया? तो ये बात सामने आयी है की जैकेट के पीछे जो उसपर सेंटेंस लिखा हुआ था उसकी वजह से वो पॉपुलर हो गया. उस सेंटेन्स को पढ़कर लोग ये समझ रहे थे की क्या BCCI पर निशाना लगाया जा रहा है। लेकिन वो सब छोड़िये उस जैकेट के पीछे की पूरी कहानी सामने आ गयी है.
सरफराज के पिता के जैकेट का खुला राज़ !
अब लोग ये जाने के लिए बेहद उतावले है की आखिर सरफ़राज़ खान के पिता की जैकेट के पीछे लिखा हुआ था क्या? उनकी जैकेट के पीछे जो सेंटेंस लिखा हुआ था उसका पूरा मतलब ये था की क्रिकेट कोई जेंटलमेन गेम नहीं है बल्कि एवरग्रीन गेम है। मतलब ये है की ये सभी के लिए एक खेल है. तब से इस बात को लेकर सब में सनसनी मच गयी और ये वीडियो भी वायरल हो गया।
नौशाद खान ने बताई जैकेट की पूरी कहानी
जैसे की हमने आपको बताया की सरफ़राज़ खान के पिता ने जो जैकेट अपने बेटे के टेस्ट डेब्यू में पहनी हुई थी। उसके पीछे लिखे हुए सेंटेंस को लेकर काफी देर तक उस बात पर बवाल हुआ था. लेकिन पता ये चलता है की उन्होंने वो जैकेट ख़ास तौर पर इस मौके के लिए नहीं खरीदी थी. क्यूंकि बात ये है जब इससे पहले उनके दूसरे बेटे मुशीर खान का अंडर 19 वर्ल्ड कप मैच देखने जा रहे थे तब उन्होंने ये जैकेट खरीदा था. उन्होंने ये भी कहा की सरफ़राज़ खान को puma पसंद है तो वो उससे थोड़ी बहुत शॉपिंग कर लेते है।
उसके अलावा ये बात भी सच है की जो सरफ़राज़ खान के पिता ने सेंटेंस बोला वो भी बिलकुल सच है। क्यूंकि क्रिकेट सब के लिए सबका गेम है. आईपीएल ने इसे सिर्फ घर ही नहीं हर घर की रसोई में पोहचा दिया है. उन्हें लगता है की जो लेडीज होती है वो अपने घर का खाना जल्दी बना लेती ताकि बाद में बैठ कर आईपीएल देख सके. ये बात बिलकुल सही है की सरफ़राज़ खान ने अपने डेब्यू टेस्ट में बहुत ही धमाकेदार परफॉरमेंस दी और दोनों पारियो में अर्धशतक लगाया और ये चौथे भारतीय खिलाडी है जिन्होंने अर्धशतक लगाया।