मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये बात पता चली है के भारत टीम ने खुद को बहुत ताकतवर बना लिया है जिसके कारण अब धर्मशाला में पूरी भारत टीम ने अपनी पहली पारी में ही इंग्लैंड की टीम को धक्के मार के निकाल दिया। जबकि इंग्लैंड की टीम की बात करें तो वह केवल उसने 218 रन ही निकाले वही भारत टीम ने अपने एक विकेट खो देने के बावजूद 135 रन बना डाले। धर्मशाला के इस टेस्ट सीरीज में इंडिया टीम की महानता के साथ साथ यहाँ दर्शको को रोहित शर्मा जो की इंडिया टीम के कप्तान है उनका बेहतरीन अंदाज़ देखने को मिला।
जैसे की हमने आपको बताया की धर्मशाला में होने वाले टेस्ट सीरीज के मैच में पहले दिन कुलदीप यादव और आश्विन का कमाल देखने को मिला। अब हम बात कर रहे है यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा की जिन्होंने अपने कारनामो से लोगो का दिल जीत लिया। अब सुनने में यह आया है के रोहित शर्मा ने इस टेस्ट सीरीज के आखरी पारी में अपने धमाकेदार अंदाज़ में उन्होंने सामने की टीम के छक्के छुड़ा दिए। ये तो आप सभी जानते है की रोहित शर्मा इंडिया टीम के कप्तान है और वो अपने अंदाज़ को लेकर जाने जाते है। धर्मशाला के लास्ट टेस्ट में सरफराज खान और यशस्वी जायसवाल के साथ रोहित शर्मा ने कुछ अनोखा स्टाइल दिखाया।
जायसवाल और सरफराज के साथ रोहित की मस्ती
धर्मशाला के मैदान में आपने देखा ही होगा की रोहित ने मैदान में अपना कोनसा रूप दिखाया था. मैदान में टेस्ट की पहली पारी में ही रोहित ने अपनी बढ़िया परफॉरमेंस दिखाना शुरू कर दी थी. वैसे तो रोहित फील्डिंग को सेट करने में लगे थे उसके बाद उन्होंने सरफ़राज़ को शार्ट लेग पर खड़े होने को बोला परन्तु सरफ़राज़ उस जगह पर न सेट हो सके जहाँ उनको बोला गया था। फिर क्या होना था रोहित ने खुद जाकर सरफ़राज़ को सेट किया और यही कुछ यशस्वी जायसवाल को भी कहा.
नहीं मानी रोहित ने सरफराज की बात
अब आप सोच रहे होंगे की भारत की टीम हमेशा से ही जीत हासिल करती आ रही है क्यूंकि इंडिया टीम के खिलाड़ी बहुत ही टैलेंटेड है. हाल ही में टीम इंडिया की फील्डिंग के बीच सरफ़राज़ खान तब से सुर्खियों में आ गए जब जैक क्राउली का कैच पकड़ा था. जहाँ अम्पायर के खिलाडी को नॉट आउट कर दिया गया। और हुआ यु की सरफ़राज़ खान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को DRS को बोलते ही रह गए पर उन्होंने एक ना सुनी। फिर दोनों ही काफी खुश होते नज़र आये.