अगर आप नहीं जानते तो आपको बात बता देते है की ये सरफ़राज़ खान एक भारतीय खिलाड़ी है और ख़ुशी की बात ये है की उन्हें टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू में रखा गया। सरफ़राज़ खान की उम्र केवल 26 साल की है और उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू बहुत धमाकेदार परफॉरमेंस के साथ दिया और अपनी अपना सबका ध्यान आकर्षित कर लिया। सरफ़राज़ खान ने अपनी टेस्ट की पहली पारी में ही 62 रन बना डाले और अपने टेस्ट डेब्यू के बाद उन्होंने रविंद्र जडेजा को बहुत धन्यवाद भी किया।
राजकोट में होने वाले भारत और इंग्लैंड के टेस्ट मैच सीरीज में पहले दिन में सरफ़राज़ खान ने डेब्यू किया था. जिसमे उन्होंने अपना बहुत खास प्रदर्शन दिया। लोगो का कहना है की भले ही रविंद्र जडेजा और रोहित शर्मा ने सेंचुरी बनायीं हो लेकिन शुरू का सरफ़राज़ खान का परफॉरमेंस बेहद मस्त रहा है. पहले दिन में ही सरफ़राज़ खान ने अपने डेब्यू टेस्ट में फैंटास्टिक बैटिंग की और फिर रन आउट होने पर भी काफी प्रशंसा पायी। वो आउट सिर्फ रविंद्र जडेजा की एक गलती की वजह से हुए, लोगो को जडेजा पर बहुत गुस्सा है परन्तु सरफ़राज़ खान ने उनसे नाराज़ होने के बजाये उन्हें शुकरिया अदा किया।
आखिर में जब खेल ख़तम हो जाता है तब प्रेस कांफ्रेंस होती है, उस दौरान सरफ़राज़ खान खुद बात करने के लिए आये थे। वहां आने के बाद सरफ़राज़ खान ने अपनी गेंबाज़ी पर बात की और उसके साथ साथ उन्होंने भारत टीम के खिलाडी रविंद्र जडेजा का भी धन्यवाद किया। सरफ़राज़ खान ने बताया की जब वो क्रीज़ पर गए तो उन्होंने रविंद्र जडेजा से ये कहा था की वो उनसे बात करते रहे।
इस वजह से की थी जडेजा की तारीफ़
भारतीय खिलाड़ी सरफ़राज़ खान ने ये बताया की उन्होंने जडेजा से मैच के दौरान ये कहा था की वो खेलते वक़्त उनसे बात करते रहे क्यूंकि उन्हें बैटिंग करते समय बात करनी होती है और रविंद्र जडेजा ने इस बात का पूरा ध्यान रखा और उनसे बात करते रहे इस तरह उनको सपोर्ट मिली। इस कारण उन्होंने जडेजा का शुक्रिया अदा किया था. सरफ़राज़ खान की आउट होने की ये वजह थी की जब 82वें ओवर की लास्ट बॉल पर जडेजा ने सिंगल लेने की कोशिश की थी तभी हरभराहट में वो रन आउट हो गए थे और वो उदास भी हो गए थे.
टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज़ अर्धशतक
42 – युवराज ऑफ़ पटियाला vs ENG, 1934
48 – हार्दिक पंड्या vs SL, 2017
48 – सरफ़राज़ ख़ान vs ENG, 2024
50 – शिखर धवन vs AUS, 2013
56 – पृथ्वी शॉ vs WI, 2018
रोहित शर्मा को आ आ गया था गुस्सा
अब ये जानना है की रोहित शर्मा को क्यों गुस्सा आया था , जब रन आउट हुआ था तो रोहित शर्मा गुस्सा क्यों हो गए थे। और उनके साथ साथ दर्शको का भी ये कहना है की सोशल मीडिया पर सब जडेजा की गलती पर नाराज़ है क्यूंकि उनकी एक नादानी की वजह से सरफ़राज़ खान को गेम से आउट होना पढ़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये पता चला है की टीम इंडिया ने मैच ख़तम होने से पहले 326/5 रन बना लिए थे और टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 131 रन बनाये जबकि जडेजा ने 110 रन की पारी खेली।