भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से स्टार्ट होने वाला है जिसके बारे भी सभी को पता है और इसकी तैयारी बहुत तेज़ी से दोनों टीम करने में लगी पड़ी है. ये मैच शुरू होने से पहले रविंद्र जडेजा मीडिया से जब मिले तो उन्होंने कुछ ख़ास बयान दिए जैसे की उन्होंने मीडिया के सामने कहा की इंग्लैंड एक मज़बूत टीम नहीं है और उसके बाद उन्होंने अपनी फील्डिंग के बारे में भी कुछ फैसला लिया था.
पिछले टेस्ट सीरीज के मैच जो की हैदराबाद विशाखापत्तनम में हुए थे जहाँ पर भारत टीम ने हैदराबाद में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं दिया परन्तु विशाखापत्तनम में भारत टीम ने दर्शको को अपनी धमाकेदार प्रदर्शन से जीत हासिल करके दिखाई थी. अब ये मैच का मुक़ाबला 15 फेरवरी को राजकोट में होगा जहाँ दोनों ही टीम इंग्लैंड और भारत अपने स्कोर बनाने की पूरी कोशिश करते नज़र आएंगे। भारत टीम ने राजकोट के सामने ये एलान ज़ोरो से कर दिया है की उनकी तैयारी पूरी हो चुकी है। और साथ ही इंग्लैंड ने भी अपनी प्लेइंग एलेवेन का भी घोषड़ा कर दी है। अगर आप नहीं जानते तो बता देते है की जडेजा ने इंग्लैंड पर पहले से ही वॉर दिया है। जडेजा ने अपना बयान देते हुए ये कहा था की वो इंग्लैंड टीम को इतना महत्त्व नहीं देते क्यूंकि वो इतनी धाकड़ टीम नहीं है। भारत टीम आसानी से इंग्लैंड से बाज़ी मार सकती है उनको हराना कोई मुश्किल का काम नहीं है.
जडेजा ने किया इंग्लैंड पर हमला
जैसे की हमने आपको बताया की रवींद्र जडेजा ने मीडिया के सामने अपना ये बयान देते हुए कहा था की वो इंग्लैंड को बहुत सीरियसली नहीं ले रहे है क्युकी ये बहुत ख़ास टीम नहीं है जिसे हराना भारत टीम के लिए मुश्किल हो. भारत में जीतना किसी भी इतना सरल नहीं है। राजकोट टेस्ट शुरू होने से पहले जडेजा के इस बात ने दर्शको को इम्प्रेस क्र दिया और इंग्लैंड टीम के लिए ये बात सोचने वाली हो सकती है। इसके अलावा जडेजा ने ये भी कहा की अगर पहले टेस्ट की दूसरी पारी में अगर इंडिया टीम ये छोटी छोटी गलतिया नहीं करती तो वो मैच भी नहीं हारते और जीत भी हासिल हो सकती थी.
फील्डिंग से लेकर लिया ये बड़ा फैसला
ये बात हालाँकि बिलकुल सच है की रवींद्र जडेजा हैदराबाद के टेस्ट में चोटिल हो गए थे जिसके कारण वो विशाखापट्नम टेस्ट में भी अपना प्रदर्शन न कर सके. उन्होंने अब एक फैसला किया है की राजकोट के टेस्ट होने से पहले वो छोटो से बचने के लिए कोई साधन ढूंढेंगे और उसपर कुछ बदलाव भी कर सकते है. सुनने में ये भी आया है की जडेजा खेल में अपना फील्डिंग में 100 फीसद देने की जगह वो अपना शरीर को भी बचाना चाहेंगे क्यूंकि अपनी हेल्थ और बॉडी को फिट रखना भी बहुत ज़रूरी है. जडेजा ने बोला की वो फालतू और बचेंगे जिससे उनके कहीं चोट न लग जाये। वैसे तो अब जडेजा की चोट ठीक हो चुकी है इसलिए अब वो राजकोट की प्लेइंग एलेवेन में शामिल होने वाले है। रवींद्र जडेजा की वापसी भारत टीम के लिए ख़ुशी की बात होगी क्यूंकि अब वो बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में ही एक्सपर्ट है। अगर आप नहीं जानते तो बता दे की जडेजा का एक होम ग्राउंड है जहाँ उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक भी लगा चुके है और वो पिच के बारे में भी सब अच्छे से जानते है. अब आगे ये देखना है की राजकोट टेस्ट में किसकी जीत होती है.