खबरों के मुताबिक दर्शको को तो ये पता ही चल चुका है के बॉलीवुड की क्वीन दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अब माता पिता बनने वाले है। ये ख़ुशी की न्यूज़ उन दोनों ने ही अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स के थ्रू ऑफिशियली अन्नोउंस कर दिया है. उन्होएँ एक तस्वीर को अपलोड करते हुए उसमे लिखा है की वो जल्द ही पेरेंट्स बन जायेंगे हो सकता है के वो स्पिटेम्बेर तक ही इस ख़ुशी को दुनिया में ले आएं. हाल ही में रणवीर और दीपिका अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग में शामिल हुए.
ये तो सभी जानते है के मुकेश अम्बानी के छोटे बेटे अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट की साल 2023 में इंगेजमेंट हुई थी और मार्च से उनके प्री वेडिंग फंक्शन्स शुरू हो गए और ये तीन दिन तक लगातार चलते रहे. इन प्री वेडिंग फंक्शन्स में मुकेश अम्बानी ने दुनिया भर के सभी सितारों को बुलाया था। ये इवेंट गुजरात के जामनगर में आयोजित हुआ था. सूत्रों के अनुसार ये पता लगा है के अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट की ऑफिसियल वेडिंग 12 जुलाई 2024 में होगी। लेकिन जो अभी इवेंट चल रहे उसमे सभी बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलेब्स ने अपना कमाल दिखा दिया।
सभी सितारों ने अपनी नयी बेहतरीन पर्फॉर्मन्सेस दी और एक वीडियो में तो पेरेंट्स बनने वाले दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी डांडिया करते हुए दिखाई दिए जिसमे दोनों ही बहुत एन्जॉयमेंट कर रहे है. इस फक्शन में दीपिका ने एक क्रीम कलर की अनारकली ड्रेस पहनी हुई है और लॉन्ग बुँदे कैर्री किये है वही रणवीर की बात करें तो उन्हीने ब्लैक कलर का सूट पहना है जिसमे वो खूब जच रहे है. जबकी जो सबसे पहले दिन फंक्शन हुआ था उस में दीपिका ने ब्लैक कलर की बहुत खूबसूरत ऑउटफिट पहना हुआ था जिसमे वो बहुत सुन्दर दिख रही थी.
दोनों ही सितारों ने अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट की इस सेरेमनी को बहुत एन्जॉय किया और यहाँ तक के डांस के अलावा भी दोनों एक वीडियो में सोफे पर बैठे हुए मस्ती करते हुए नज़र आये. उनके ये दोनों ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेज़ी से वायरल हो रहे है और लोगो ने उन पर काफी अच्छे कमैंट्स भी किये है. कुछ उसेर्स ने कहा है की दीपिका को अपना ख्याल करना चाहिए वही किसी ने उनकी ब्यूटी की तारीफ़ की.
अगर आप नहीं जानते तो जान लिए की अम्बानी के इवेंट में मोस्टली सभी सितारों ने शिरकत की जैसे सलमान खान, शाहरुख़ खान, आमिर खान, सैफ अली खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्, करिश्मा कपूर, करीना कपूर, बच्चन फॅमिली और मनीष मल्होत्रा के साथ साथ और भी बॉलीवुड के कई सितारे नज़र आये. अब हॉलीवुड के बात करें तो उनमे से भी काफी सितारों ने बेहद लाजवाब प्रदर्शन किया। इन सब के साथ साथ कई फेमस इंटरनेशनल पीप्स को भी बुलाया गया जैसे मार्क जुकरबर्ग, बिल गेट्स और भी बहुत सारे।