आग पर चलने वाले खिलाड़ी ने Live मैच में खुद ही खोदी अपनी ‘कब्र’, जिसने देखा उसके होश उड़ गए।

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में ढाका के खिलाड़ी मोहम्मद नईम के साथ एक घटना घट गयी जिसे देखकर दर्शको को दुःख के साथ साथ हसी भी आएगी और आप चौक जायेंगे। ये खिलाड़ी मैथ्यू फॉर्डे की गेंद पर हिट विकेट आउट हुआ। उनके इस धमाकेदार शॉट ने टीम को बहुत बड़ा घाटा दिया और आखिरकार वो टीम हार ही गयी.

खिलाड़ी अक्सर इसी तरह से मैदान में अपना विकेट गवा देते है जिसे देख कर दर्शक को बहुत ही हैरानी होती है क्युकी इसी तरह से बांग्लादेश प्रीमियर लीग के 26 वे टूर्नामेंट मैच में हुआ था जब दूरदातो ढाका के खिलाड़ी मोहम्मद नईम के साथ हुआ था. जब मैदान में मैच खेलते वक़्त मोहम्मद नईम कॉमिला विक्टोरियंस के अगेंस्ट शॉट खलते हुए बल्ला अपने ही विकेट पर मारा था और अनोखी बात तो ये है की इन्होने स्लोवेर बाउंसर पर रिवर्स स्कूप शॉट खेलने की कोशिश की थी लेकिन वो नाकामयाब रहे और उनका बल्ला विकेट पर लगा और वो मैच से आउट हो गए.

इस बल्लेबाज़ ने जब 64 का स्कोर किया था तो टीम को लग रहा था की ये रन रेट अच्छे बनाने वाले है और मैच ाचा जाने वाला है परंन्तु नईम ने अपना ओवर कॉन्फिडेंस दिखाने के चककर में अपना सारा खेल ख़तम कर लिया। आखिर में ऑफ स्टंप के बाहर स्लोवेर बाउंसर पर उनका बल्ला लगा पर उसके बाद वो सीधा विकेट पर भी जाकर लग गया जिससे उनका इस शॉट का वीडियो सब में वायरल हो गया.

Mohd Nayeem

नईम के शॉट से हुआ बड़ा घाटा

अगर आप इस बारे में नहीं जानते तो आपको बता दें की जिस तरह से नईम टीम से बाहर हुए है उससे टीम का बहुत नुक्सान हुआ है. असल बात ये है की ये बल्लेबाज़ सिर्फ 17वें ओवर में ही आउट हो गया। उस वक़्त वो ही एक खिलाड़ी ऐसा था जो अपने क्रीज़ पर सेट था लेकिन अपनी एक गलत हरकत की वजह से खेलते खेलते ही आउट हो गए. ये प्लेयर अपनी टीम के सबसे ज़्यादा गेंद खेलने वाले व्यक्ति थे। लेकिन जब इनकी किस्मत ने इनका साथ छोड़ा तो ये गिरते चले गए। आखिर में इनकी टीम ने २० ओवर में केवल 175 ही रन बना पायी। उत्तर में कॉमिला विक्टोरियंस टीम ने पहले ही 1 स्कोर हासिल कर लिया। अगर हमारे बल्लेबाज़ ने इस तरीके से नहीं खेला होता और लापरवाही न की होती तो वो बहुत अच्छे से मैच को आगे ले जा सकते थे और टीम जीत सकती थी. लेकिन ये सब नसीब का खेल भी होता है जो होना होता है वो होकर रहता है.

आग में चलने की वजह से सुर्खियों में आए थे नईम

नईम के मैच के सीन का वीडियो जग में वायरल हो गया जिसकी वजह से वो सुर्खियों में छा गए। वो अपने आगे में कूदने वाली गलती की वजह से पूरे में वायरल हो गए। पिछले साल नईम ने माइंड ट्रेनिंग के नाम पर नंगे पाँव चले थे जिसका किसी ने वीडियो बना लिया था और वो पूरे वर्ल्ड में वायरल हो गया था। जबकि एशिया कप में न उनका खेल अच्छा था और न ही प्रदर्शन।

Leave a Reply