सूत्रों के मुताबिक ये सुनने को मिला है के रांची में होने वाले टेस्ट मैच सीरीज में एक और नए खिलाड़ी का डेब्यू हो सकता है. साथ ही ये भी जान लीजिये की होने वाली सीरीज में अब तीन और नए खिलाड़ी पहले से अपना डेब्यू दे चुके है। अब दर्शको का कहना है के आगे रांची में क्या होने वाला है , ये जानने के लिए सभी इंतज़ार कर रहे है मैच शुरू होने का. अब ये खबर मिली है के शुक्रवार को मैच स्टार्ट होगा उसमे भारत टीम अपनी मज़बूती दिखती नज़र आएगी।
अगर आप नहीं जानते तो जान लीजिये की इंग्लैंड और भारत के बीच चौथे टेस्ट मैच की शुरुआत रांची में होने को है। अब ये लगता है की चौथे टेस्ट मैच में प्लेइंग-11 में मुहम्मद सिराज का साथ देने के लिए अब टैलेंटेड प्लेयर आकाश डीप कड़ी मेहनत में लगे है ताकि वो अपनी जगह बना सके. ये इसलिए कहा जा रहा है की गुरुवार को वैकल्पिक ट्रेनिंग में आकाश डीप को मैच की तैयारी करते देखा गया है.
आकाश डीप की उम्र केवल 27 साल की है और वो बहुत ही धमाकेदार दाएं हाथ के गेंदबाज़ है जिन्होंने अब अपने साथी मुकेश कुमार के साथ नेट पर अपनी तेज़ गेंदबाज़ी का प्रयास किया और अपने टेस्ट सीरीज की पूर्व संध्या पर बल्लेबाज़ी में पार्ट लिया है.
अब ये खबर सुनने में आयी है की रांची में होने वाले टेस्ट मैच गुरुवार को है जिसमे सिर्फ पांच खिलाड़ी अपना अभ्यास करने पोहचें है जिनका नाम है शुभमन गिल, आर अश्विन, केएस भरत, वाशिंगटन सुंदर और देवदत्त पडीक्कल। ये सभी खिलाड़ी अपना ट्रेनिंग और अभ्यास दिखने के लिए गए है. और साथ ही आश्विन ने तो ख़ास कोच राहुल द्रविड़ और साथ देने वाले स्टाफ के और सदस्यों के साथ पिच की देखभाल करने में बिजी थे।
नए खिलाड़ी का डेब्यू पक्का
खबरों के अनुसार ये बात साफ़ है के भारत टीम में इन सभी प्लेयर्स की मौजूदगी नहीं थी जो की विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर थे जो की इस मैच में अनुपस्थित थे. तो उनकी जगह पर रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल और सरफराज खान ने डेब्यू किया था. जैसे की आप सभी जानते है के रांची के टेस्ट मैच में बहुत तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को रेस्ट करने के लिए कहा गया है तो अब ये सुना गया है के आकाश डीप इस टेस्ट में अगले खिलाड़ी हो सकते है। अब डोमेस्टिक टीम के कोच विक्रम राठौर ने ये कहा है के इंडिया टीम में जो भी प्लेयर आयेगा वो ही ख़ास क्रिकेटर माना जायेगा।
ये बात सही है की आकाश डीप को इंग्लैंड लाइन्स के अगेंस्ट उन्होंने तीन मैच में केवल १२ विकेट लगाए तब उन्हें टीम इंडिया में इन्वॉल्व किया गया था. ये सुनने में आया है के आकाश एक ाचा खिलाड़ी जो बहुत बढ़या गेंदबाज़ है और इन्होने डोमेस्टिक क्रिकेट में अपना बहुत अच्छा प्रदर्शन दिया।
वैसे मौसम के अनुसार ये कहा गया है के रांची में आसमान में बादल छाए रहने का कहाँ जा रहा है और वह सर्दी भी ज़्यादा ही होगी। तो अब लगता है की इन तेज़ खिलाड़ियों को संभल कर रहना होगा। ये भी हो सकता है की आकाश डीप की खेलने की स्पीड अच्छी हो सकती है और अगर उन्होंने शुक्रवार को आखरी मैच में शामिल होते है तो वो भारतीय टेस्ट कैप पेहेन्ने वाले 313वें खिलाड़ी हो जायेंगे। ये बहुत ही ख़ुशी की बात होगी।