अपने दोस्तों के सामने ऐम्बर्रेस्स हो गई थीं नोरा फतेही, जब गोवा ट्रिप के दौरान ‘मडगांव एक्सप्रेस’ चूहे से मिली।

जी हाँ, यहाँ बात हो रही है दिलबर वाली नोरा फ़तेही की जिन्होंने अपने डांस से पूरी दुनिया को हिला के रख दिया है. हाल ही में रिपोर्ट्स के अनुसार ये पता चला की नोरा फतेही एक मूवी में दिखाई देने वाली है जिसका नाम है ‘मडगांव एक्सप्रेस’ . इस फिल्मे में नोरा अपने एहम किरदार में दिखाई देने वाली है उन्होंने बताया की इस मूवी में उनके अलावा प्रतीक गांधी, दिव्येंदु, अविनाश तिवारी भी काम कर रहे है. इस मूवी की स्क्रिप्ट कुछ इस तरह है की जिसमे बहुत सारे दोस्त बचपन से ही गोवा जाने का प्लान बनाते है। उन्होंने बस इतना ही बताया जब उनकी मूवी का ट्रेलर लांच हुआ था.

सुनने में ये आया है के बॉलीवुड की एक्ट्रेस नोरा को चूहो से काफी दर लगता है बचपन से ही। इसी बात पर उन्होंने अपना एक किस्सा भी शेयर किया है जिसमे उन्होंने बताया की चूहों की वजह से उन्हें अपने फॉरेन दोस्तों के सामने शर्मिंदगी का सामना करना पढ़ा था। नोरा ने कहा की ये किस्सा पिछले सात साल पहले का है जब वो गोवा तब ये सब हुआ था और वो उस दिन को कभी नहीं भूल पायी है.

उसके साथ साथ नोरा ने ये भी बताया की उस वक़्त पर केवल नोरा फतेही सिर्फ लोकल थी और ट्रिप की पूरी रिस्पांसिबिलिटी उनके ज़िम्मे थी। उन्होंने अपने दोस्तों से बोलै की साथ में गोवा जायेंगे और वो भी ट्रैन से तब वो मडगांव एक्सप्रेस ट्रैन की ही बात कर रही थी. उसके बाद जब वो और उनके दोस्त ट्रैन में चले जाते है तो वो सब साथ में बैठे बात कर रहे थे तभी अचानक से नोरा के पास से एक चूहा निकला और वो ज़ोर से चीखने लगी क्यूंकि उनको चूहों से हमेशा से दर लगता था.

Nora Fatehi

चूहों से डर्टी है ये बेल्ली डांसर

इस पॉपुलर बेल्ली डांसर होने के साथ साथ नोरा एक एक्ट्रेस भी है। और हाल ही में उनकी एक नयी मूवी का ट्रेलर भी लांच हुआ है जिसके लांच होने पर एक्ट्रेस ने अपना ट्रैन का ये एक्सपीरियंस शेयर किया। उन्होंने बताया की जब चूहा उनक पास से गया तब वो बहुत दर गयी थी लौर कहीं ट्रैन में से भाग भी नहीं सकती है। वो सफर उन्होंने बहुत मुश्किल से पूरा किया था। उसके बाद से उन्होंने ठान ली थी की वो कभी ट्रैन में ट्रेवल नहीं करेंगी। अब सुनने में आया है की उनकी आने वाली मूवी 22 मार्च को रिलीस होने वाली है.

Leave a Reply