मुल्तान ने ‘सुल्तान’ बनकर पीटा डंका, मोहम्मद अली छाए और पाकिस्तान के दो भाई कुछ ना बिगाड़ पाए

मोहम्मद अली नाम सुनकर चौंकिएगा नहीं. ये वो मोहम्मद अली नहीं, जिन्हें आप महान बॉक्सर के तौर पर जानते हैं. बल्कि ये वो मोह्म्मद अली हैं, जो पाकिस्तान की T20 लीग यानी PSL 2024 में अभी छाए हैं. अब 20 फरवरी की शाम खेले मुकाबले को ही देख लीजिए. इस मैच में मोहम्मद अली मुल्तान के सुल्तान बनकर उभरे हैं. मुल्तान के सुल्तान इसलिए क्योंकि मैच पाकिस्तान के मुल्तान शहर में हुआ था. और सुल्तान इसलिए क्योंकि इस मैच में वो प्लेयर ऑफ द मैच बनकर उभरे थे.

अगर आप नहीं जानते तो आप सुन लीजिये की आपने मोहम्मद अली का नाम तो सुना ही होगा। मोहम्मद अली एक अमेरिकन प्रोफेशनल बॉक्सर है और उन्हें 20th सेंचुरी के सबसे पॉपुलर बॉक्सर है. वैसे तो सभी लोग उन्हें एक बॉक्सर के तौर पर जानते है परन्तु उसके साथ साथ वह पाकिस्तानी की T20 लीग यानी PSL 2024 में अभी छाए हुए है. अगर आपने २० फरवरी की टेस्ट मैच का चैलेंज देखा ही होगा।

ख़ास बात तो ये थी की उन्होंने जिस टीम के लिए अपना बेहतरीन प्रदर्शन PSL की पिच पर दिया उस टीम का नाम भी मुल्तान सुल्तांस था और इनका नाम भी मुल्तान है. मुल्तान की उम्र 31 साल की है और उन्होंने ये मुल्तान सुल्तांस की तरफ से खेलकर इस्लामाबाद यूनाईटेड को मज़े चखा दिए। अगर आप नहीं जानते तो बता देते है की इस्लामाबाद यूनाईटेड वही टीम है जिसे शाह ब्रदर्स खेल करते है. लेकिन इस बारे कोई भी कुछ नहीं कर पाया। नसीम शाह और उबैद शाह ने मिलकर भी कुछ नहीं उखाड़ सके.

मोहम्मद अली छा गए अपनी गेंदबाज़ी से

क्या दर्शक नहीं जानते की इस्लामाबाद यूनाईटेड ने पहले ही मैच में अपनी बल्लेबाज़ी की परन्तु वह 20 ओवर में केवल 144 रन ही बना पाए उससे ज़्यादा उनके बस की बात न हो सकी. क्यूंकि ये इस वजह से हुआ बहुत तेज़ और जांबाज़ खिलाड़ी मोहम्मद अली ने उन्हें आगे बढ़ने ही नहीं दिया। जबकि मुल्तान सुल्तांस की तरफ से उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाज़ी की और उनके अगेंस्ट 4 ओवर होने के बाद भी इस्लामाबाद की टीम केवल 20 रन भी नहीं बना पायी। और जब उन्होंने कुछ अच्छा करने की कोशिश की तो वो अपने विकेट भी खो बैठे। मिडियम पेसर मोहम्मद अली एक दाएं हाथ के खिलाड़ी है जिन्होंने केवल 4 ओवर में 19 रन बनाकर सिर्फ तीन विकेट बना पाए.

शाह ब्रदर्स की कोशिश हुई नाकाम, मुल्तान सुल्तांस ने मारा मैदान

ये बात सच है की मुल्तान के सर पर खेलते हुए सुल्तांस के लिए ये टास्क कोई ख़ास चल्लेंजिंग नहीं था। मुल्तान सुल्तांस के आगे अब बहुत सी मुश्किलें थी अपने 145 रन को बदल देने की। उसके अलावा आप जानते ही है की उनका मैदान में रिकॉर्ड काफी अच्छा था. उन्होंने दोनों टीमों का अच्छा सोचते हुए रनचेज शुरू कर दिए। इस चुनौती को कामयाब करने के लिए उन्होंने अपनी पूरी कोशिश करी लेकिन वो इसमें कामयाबी हासिल न कर सके. आखिर में ये हुआ की मुल्तान सुल्तांस सिर्फ 1 गेंद से 5 विकेट बना लिए.

Multan Sultan

मुल्तान के सुल्तान बने मोहम्मद अली

अगर ये बात सच है की मुल्तान सुल्तांस की इस जीत में उनकी गेंद से मुहम्मद अली जीत कर निकले थे जिस वजह से प्लेयर ऑफ द मैच भी कहा गया था। उसके साथ साथ रिज़वान ने अपने बैट से 43 रन बनाये और उनके साथ रीजा हेंडरिक्स के पूरे 58 रन बने थे.

Leave a Reply