पिता को खोया 16 की उम्र में और छोड़ना पड़ा अपना घर, अब स्विंग से करेगा अंग्रेजों की नाक में दम

अब आप सोच रहे होंगे की यहाँ किस की बात की जा रही है. यहाँ हम आकाशदीप की बात कर रहे है. इन्होने लगातार डोमेस्टिक खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करके और अपनी कड़ी म्हणत की जिसका उनको सिला मिला। ये सिर्फ सुनने में आसान लग रहा है लेकिन इसके पीछे की कठिनाइयों का आप नहीं जानते, उनके यहाँ तक पहुंचने के सफर में बहुत सी मुसीबतें भी देखी है.

अगर क्रिकेट के फैंस को इस बात की जानकारी नहीं है तो हम आपको बता दें की इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट सीरीज का एलान हो चूका है और ये मैच १५ फेरवारी को होने वाला था और ये बात भी अब स्पष्ट हो चुकी है की अब विराट कोहली इस गेम में कहीं नज़र नहीं आने वाले है. उसके साथ साथ ये खबर भी सामने आयी है की विराट कोहली के साथ श्रेयस अय्यर भी इस खेल में कहीं नज़र नहीं आने वाले है क्यूंकि उनको भारत टीम से निकल दिया गया है। अब हम बात करते है आकाशदीप की जो बिहार के रहने वाले है जिन्हे अब इस टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया है। आज तक उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में ही अपना खास प्रदर्शन दिखाया था पर अब वह इस टेस्ट सीरीज में खेल कर अपना नाम कमाएंगे।

इतनी छोटी उम्र में खो दिए थे पिता

भारत टीम तक आकाशदीप को पहुंचने में बहुत ही म्हणत करनी पड़ी है जो हर किसी की बात नहीं होती। आकाशदीप एक भारतीय खिलाड़ी है जो की बिहार के रहने वाले है और इनका जन्म 15 दिसंबर 1996 में हुआ था। ये रोहतास जिले के बड्डी गांव में रहने वाले है. उनको अपनी इस छोटी सी ज़िंदगी में काफी कुछ देखने को मिला है, उंहोने अपने पिता को 16 साल की उम्र में ही खो दिया था, उनके पिता का नाम रामजी सिंह था। लेकिन उन्हें आगे बढ़ने के लिए अपने इस पीड़ा को भूलना पढ़ा और अपना सारा ध्यान क्रिकेट पर लगा लिया। वो अपने खेल को बाध्य करने के लिए अपने गांव के आस पास के जिलों में जाकर टूर्नामेंट मैच खेलते रहे.

परन्तु उनकी बिहार में सही से ट्रेनिंग न हो सकी और जिसकी वजह से आकाश को कोलकाता जाना पढ़ा और वहां से जाकर उन्होंने अपने क्रिकेट मैच की बहुत अच्छे से तैयारी की. उन्होंने वहां जाकर बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया और बंगाल के दर्शको के बीच उनके दिलो में उन्होंने जगह बना ली है। उसके बाद उन्हें बंगाल की टीम में 2018 में टेस्ट डेब्यू में खेलने का मौका मिला था. अपने घर की जगह से तो याद बानी ही रहती है इसलिए वो अपने गांव जाते रहते है जब भी उनको जाने का मौका मिलता है.

Aakash deep

विराट ने दी थी डेब्यू आईपीएल कैप

अगर आपको इस बारे में नहीं पता तो बता दें की 2021 में आईपीएल टीम में शामिल हुए थे क्यूंकि आरसीबी की टीम ने आकाश को वाशिंगटन सुन्दर की जगह पर उन्हें अपनी टीम में जोड़ लिया था. पर अफ़सोस की बात ये थी की वो उस सासों में अपना डेब्यू नहीं कर पाए थे। उसके बाद 2022 आईपीएल में ऑक्शन के समय आरसीबी ने 20 लाख खर्च करके इनको अपनी टीम में जोड़ लिया था। ये बात सच है की आकाश के पहले डेब्यू टेस्ट में विराट कोहली ने उनको कैप दी थी. आकाश एक बेहतरीन खिलाड़ी है जो गेंदबाज़ी में एक्सपर्ट है.

Leave a Reply