कुलदीप यादव ने अपनी गेंद से सबके होश उढ़ा डाले, इंग्लैंड की आधी टीम को खुद ही कर दिया ढेर.

खबरों के मुताबिक ये पता चला है के धर्मशाला में हो रहे टेस्ट मैच में अपना अनोखा अवतार दिखा कर कुलदीप यादव ने बाज़ी मार ली. ये भारत और इंग्लैंड के मैच की पांचवा टेस्ट मैच था जिस में भारतीय खिलाड़ियों ने अपने यूनिक अंदाज़ से इंग्लैंड की टीम को धुल छठा डाली। कुलदीप ने मैच की इस पारी में पूरे पांच विकेट लगाए और फिर इन्होने अपने फाइव विकेट हॉल के बीच इंग्लैंड के खिलाडी ओपनर जैक क्राउली को गेम से बाहर कर दिया और यफिर तो लोगो की ख़ुशी का ठिकाना ही नहीं था.

अब जैसे की आप सब जानते है कुलदीप यादव ने तो लोगो को इम्प्रेस कर दिए अपने धमाकेदार शॉट से। ये खबर पूरी दुनिया में फ़ैल चिकि है। अगर आप नहीं जानते तो सुन लिए की कुलदीप जब अपनी फॉर्म में होते है तो वो 22 गज़ की पट्टी पर गेंदबाज़ी बहुत कमल की करते है. अब बिलकुल वैसे ही कुलदीप यादव ने पहले दिन कुछ ऐस ही कारनामा दिखाया। यहाँ तक के कुलदीप ने इंग्लैंड के अगेंस्ट उन्होंने अपनी पहली पारी में फाइव विकेट हॉल पाए. ये देख कर लोग बहुत चौक गए और खुश भी हुए.

कुलदीप का जादू

कुलदीप ने पांचवे टेस्ट मैच में केवल 44वें ओवर में ही इंग्लैंड के खिलाड़ी जैक क्राउली को गेम से बाहर कर दिया और उनकी इस गेंद से लोगो को बहुत ख़ुशी हुई। कुलदीप ने ये गेंद बहुत ही स्पीड में फेकि और इस प्लेयर ने ओवर डा विकेट से गेंद मारी जो की ड्रफ्ट होकर हवा में निकल गयी. फिर क्या होना था गेंद पिच पर जा गिरी और क्राउली का लेग स्टंप उड़ गया. वैसे तो उन्होंने इस गेंद को मारने का पूरा तरय किया परन्तु वो कामयाब न हो सके. और उनके इस शॉट का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया.

Kuldeep yadav

धर्मशाला में कुलदीप ने दिखाया कमाल

आइये बताते है की कुलदीप यादव ने किस तरह से धर्मशाला के मैदान में अपने ख़ास अंदाज़ से इंग्लैंड के खिलाड़ी को धुन डाला। वैसे तो ये खिलाडी अपना रंग क्रीज़ पर बना चुके थे परन्तु कुलदीप ने 18वें ओवर में ही बेन डकेट को गेम से आउट कर दिया। ये बड़ा शॉट मारने पर डकेट ने शुभमण गिल को कैच पकड़ा दिया। कुछ देर बाद लंच से पहले ऑली पोप ने कुलदीप को बाहर करने की कोशिश कुलदीप ने हार नहीं मारी और विकेट लगा डाले. जबकि क्राउली ने अपने खेल में 79 रन बनाये और फिर गेम से आउट हो गए. कुलदीप ने इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों को धुल चटा डाली और अपनी पांचवी पारी मरकर रंग जमा दिए.

Leave a Reply