कुलदीप यादव ने इंग्लैंड को दी बड़ी खुशखबरी, ये कैसा फैसला ले लिया रोहित शर्मा-राहुल द्रविड़ ने?

सभी दर्शक जानते है की भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट सीरीज राजकोट में खेला जायेगा। ये मैच 15 फरवरी से शुरू होने वाला है जिसमे टीम इंडिया अपनी कड़ी म्हणत और प्रैक्टिस में लगी है। अब लोगो के ये सवाल सामने आ रहे है की कैसे होगी राजकोट की पिच? इन सवालों पर कुलदीप ने एक बड़ा बयान दिया है.

क्रिकेट के सभी लवर्स ये जानते होंगे की इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज एक से एक बढ़िया रही है. लेकिन अब सीरीज में बढ़ने से दोनों टीम का सपना जीत हासिल करना होगा। राजकोट इ टेस्ट सीरीज की शुरुआत १५ फेरवारी से ही होगी और उसके चलते इंग्लैंड और भारत की दोनों टीम ही अपनी प्रैक्टिस करने में लगी पड़ी है और पसीना बहा रही है। अब मैच के आगाज़ से पहले ये सवाल उत्पन्न होता है की राजकोट की 22 गज़ की पट्टी किस तरह होगी? इस बार ये पिच स्पिन फ्रेंडली होगी या फिर बैटिंग फ्रेंडली। इस बात पर कुलदीप यादव ने ऐसा जवाब दिया जो की इंग्लैंड के प्लेयर के लिए खुशखबरी बन गया.

कैसी होगी राजकोट की पिच?

इन सवालो के जवाब इ कुलदीप यादव ने ये बयान दिया की राजकोट टेस्ट में एक बढ़या पिच का इस्तेमाल होगा और राजकोट की पिच पर गेंद बहुत ज़्यादा स्पिन नहीं होगी। क्युकी विशाखापत्तनम में पिच पर गेंदबाज़ो और बल्लेबाज़ों का धमाकेदार जलवा देखने को मिला और पता चला है की कुछ इसी तरह का विकेट राजकोट में भी बनाया गया है. आपको बता दें की विशाखापत्तनम में जो पिच का इस्तेमाल हुआ था और उसको सराहा गया था। वह पर गेंद और बल्ले के बीच में काफी संतुलन था। भारत की टीम जीती थी और इंग्लैंड की हारी थी लेकिन इंग्लैंड की टीम ने चौथी पारी में 250 से ज़्यादा स्कोर बनाया था.

ये है कुलदीप का बड़ा बयान

दर्शको के पूछे जाने पर कुलदीप ने अपना ये बयान दिया की राजकोट की पिच पर 700-800 रन नहीं बनाये जायेंगे इसलिए यह रैंक टर्नर से तो अच्छा ही है. राजकोट की पिच अगर विशाखापत्तनम जेसी हुई तो इंग्लैंड टीम के लिए ये ख़ुशी की बात होगी क्यूंकि उसके लिए खतरा सिर्फ इंडिया टीम ही है. ये कहा जा सकता है की उन्हें सबसे ज़्यादा दिक्कत जसप्रीत बुमराह ने ही दी है.

Kuldeep Yadav

क्या जडेजा खेलेंगे अगला मैच?

अगर ये खबर नहीं सुनी तो जान लीजिये की कुलदीप यादव ने यह एक बहुत खास खबर सुनाई है की जडेजा तीसरे टेस्ट में शामिल हो सकते है. आपको बता दें की जडेजा हैदराबाद टेस्ट इ चोटिल हो गए थे और दुर्भाग्य से विशाखापट्नम में भी नहीं खेल पाए। दर्शको ने ये सवाल किया के जडेजा अब खेलेंगे या नहीं? अब इसका जवाब तो मैच के दिन ही मिल पायेगा क्या वो फिट है या नहीं खेलने के लिए. ये ज़रूरी नहीं है की अगर वो फिट हो गए है तो वही मैच खेले और हो भी सकता है की वो गेम में भाग लें क्यूंकि अक्षर पटेल की बल्लेबाज़ी उन्हें प्लेइंग एलेवेन में मौका दे सकती है. अब आगे देखते है क्या होता है.

Leave a Reply