मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये खबर सब में पता चल गयी है की दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पेरेंट्स बनने वाले है। क्यूंकि दीपिका ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेगनेंसी को लेकर एक पोस्ट अपलोड की थी जिससे ये पता चल गया है की वो माँ बनने वाली है. इसी खबर को लेकर लोगो ने उन्हें बधाइयाँ भी दी है। दीपिका पादुकोण अपनी प्रेगनेंसी की वजह से अपना सभी काम को जल्द ही पूरा करना चाहती है इसलिए वो उसको फिनिश करने में लगी है. इन सब के दौरान ये पता चला है के कारन जौहर ने दीपिका को एक फिल्म करने का ऑफर दिया है.
अब जैसे की बॉलीवुड से लेकर पूरी दुनिया में ही ये खबर फ़ैल चुकी है के दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंट है। दोनों ही पेरेंट्स अपने आने वाले नई फॅमिली मेंबर को लेकर काफी खुश भी है और बहुत एक्ससिटेड भी। रणवीर सिंह और दीपिका अपने आने वाले मेहमान के लिए काफी खुश दिखाई दे रहे है और वसे बात तो उनके लिए ख़ुशी की ही है. दोनों ने ही ऑफिशियली अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स के थ्रू इस खबर को सब में फैला दिया है. परन्तु अब दीपिका अपने काम पर कुछ सही से फोकस नहीं कर पाएंगी।
दीपिका पादुकोण के पास इस वक्त कई सारी फिल्में मौजूद हैं, जिनपर वह एक-एक करके लगातार काम कर रही हैं. लेकिन इसी बीच पता चला है कि दीपिका की प्रेग्नेंसी के चलते करण जौहर का अगला प्रोडक्शन वेंचर डिले कर दिया गया है. माना जा रहा है कि दीपिका की मेटर्निटी लीव खत्म होने के बाद इस पर काम शुरू किया जाएगा. जूम की एक रिपोर्ट के मुताबिक करण जौहर ने दीपिका के साथ एक फिल्म बनाने का मन बनाया है. एक्ट्रेस को फिल्म की कहानी पसंद भी आई है.
खबरों के अनुसार ये पता चला है के दीपिका पादुकोण अभी अपना काम निपटाने में लगी है क्यूंकि आने वाले वक़्त में वो काम नहीं कर सकेंगी इसलिए जो भी उनकी पेंडिंग फिल्मे है उन्हें वो पूरा करना चाहती है। इसी के चलते ये सूचना मिली है के दीपिका अपना अगला प्रोडक्शन जो की कारन जौहर का है वो अभी के लिए पोस्टपोनड कर दिया है. ये सुनने में आया है के ये काम वो अपने मैटरनिटी परिद के बाद दोबारा शुरू करेंगी फ़िलहाल के लिए उन्होंने इस प्रोजेक्ट को डिले कर दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुनार तो ये पता चला है के दीपिका ने कारन जोहर को ये कहा है की वो अपने इस प्रोजेक्ट को डिले न करें और किसी दूसरे एक्टर को लेकर आगे की तैयारी करें। परन्तु ऐसा करें से कारन जोहर ने इंकार कर दिया है क्यूंकि उन्होंने दीपिका से ये बोलै है के वो उनकी मैटरनिटी लीव पूरी हो जाने के बाद ये काम को आगे बढ़ाएंगे। और उन्होंने ये भी बोलै है के उनका प्रेगनेंसी पीरियड ख़तम होते ही वो इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर देंगे। जब तक के लिए कारन जोहर अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी है.
ये बात सच है के कारन जोहर ने ये काम पहल भी कर चुके है। ये तब हुआ था जब आलिया भट प्रेग्नेंट थी तब भी उन्होंने प्रोजेक्ट को डिले कर दिया था। उसके बाद जब उनका मैटरनिटी पीरियड पूरा हो गया उसके बाद उन्होंने उस प्रोजेक्ट पर काम किया और उनकी फिल्म रॉकी की रानी ने 350 करोड़ से भी ज़्यादा का प्रॉफिट किया था।