मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये खबर सुनने को मिली है की केन विलियमसन के घर में एक नया मेहमान आया है. जी हाँ, केन विलियमसन एक बार फिर से पिता बन गए है , उनके घर में अब तीसरे बच्चे ने जन्म लिया है जो की एक लड़की है. ये बहुत ख़ुशी की बात है पर जैसे ही ख़ुशी केन विलियमसन को मिली है वैसे ही श्रीलंका के एक खिलाड़ी के घर में भी कुछ इसी तरह खुशखबरी आयी है और उन्होंने भी जश्न मनाया है.
जैसे की हमने आपको बताया की केन विलियमसन जो की एक नूज़ीलैण्ड के प्लेयर है वो अब तीसरी बार उन्ह पिता बनने का मौका मिला है। उनकी बीवी का नाम सारा रहीम है और ये सुना जा रहा है की उन्होंने एक बेटी को पैदा किया है. इस बच्चे से पहले उनके एक लड़की और एक लड़का भी थे। अब इस नए बच्चे को लेकर केन विलियमसन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में उन्होंने अपना योगदान नहीं दिया क्यूंकि उन्होंने अपने परिवार के लिए छुट्टी ले रखी थी. और ये बात भी जान लें की श्रीलंका में दिनेश चांदीमल के घर में भी इस ख़ुशी को खूब मनाया गया है.
असल में बात ये है की श्रीलंका के दिनेश चांदीमल के घर भी ये जश्न इसलिए मनाया जा रहा है क्यूंकि उनके घर में भी एक ख़ुशी आयी है. ये खिलाड़ी पिता बने है और उनके घर में एक बेटे ने जन्म लिया है तो ख़ुशी मानना तो ज़ाहिर ही है.
तीसरी बार पापा बने केन विलियमसन
अब ये तो सभी दर्शको तक खबर पहुंच ही चुकी होगी की केन विलियमसन ने मैच से ब्रेक क्यों लिया था. इसकी वजह अब सबके सामने आ गयी है क्यूंकि उनके घर में उनकी तीसरी औलाद ने जन्म लिया था। उनकी इस ख़ुशी के बारे में सोशल मीडिया के थ्रू पता चला है क्यूंकि उन्होंने अपनी एक पिक्चर शेयर की जिसमे उनकी पार्टनर और एक बच्ची भी थी। अब उन्होंने उसमे ये लिखा की अब वो तीन हो गए। परन्तु ये बात हैरानी की है की उन्होंने अब तक शादी नहीं की है वो पिछले 9 साल से रिलेशनशिप में है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में दिख हैं
अगर आप नहीं जानते तो जान लिए की 29 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज़ होने को है। और पहला टेस्ट मैच विल्लिंग्टन में होगा। अब ये सुनने में आ रहा है की केन विल्लियम्सन अपने बच्चे की ख़ुशी के बाद वो अब खेल में शामिल हो सकते है। और ये भी उम्मीद की जा रही है की आगे होने वाले टेस्ट सीरीज में वो खेलते नज़र आएंगे। ये भी देखा गया है की वो अभी अपनी फॉर्म में है और पिछली टेस्ट सीरीज में उन्होंने दो शतक लगा चुके है. डोमेस्टिक क्रिकेट में तो उन्होंने कई रन बना डाले।