ईशान किशन ने उठा लिया 140 Kg वजन, अब रणजी ट्रॉफी छोड़ हार्दिक पंड्या के साथ कर रहे है जिम।

भारतीय टीम की रडार से बाहर किये गए ईशान किशन अब वापस आईपीएल में आने की तैयारी में लगे हुए है. आज कल खबरों के मुताबिक़ ये सुनने में आया है की ईशान किशन ज़ोरो शोरो से आईपीएल के लिए म्हणत करने में लगे हुए है। उसके साथ साथ ये भी सूचना मिली है की वो खिलाड़ी हार्दिक पंड्या के साथ मिल कर कड़ी मेहनत कर रहे है अब तो यही लग रहा है की ईशान की वापसी बिलकुल पक्की है.

अब सुनने में तो यही आ रहा है की ईशान अब आईपीएल में अपनी धमाकेदार वापसी कर सकते है क्यूंकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईशान अपनी पूरी तैयारियों में लगे हुए है. विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान खेल से बाहर थे पर अब ये ज़ाहिर हो रहा है की आईपीएल की प्रीमियर लीग 2024 में वो मैच में शामिल होंगे। अगर आप नहीं जानते तो बता देते है की ईशान साउथ अफ्रीका दौरे को बीच में अधूरा छोड़ कर यहाँ वापस आ गए थे और वो भारत टीम से भी बाहर थे। वैसे तो बीसीसीआई ने कई बार ये घोषड़ा की थी की खिलाड़ियां ट्रॉफी के लिए खेले परन्तु ईशान ने इस बयान को नज़रअंदाज़ कर दिया था और अब वो वापस आ सकते है.

वैसे खबरों की मदद से तो ये पता चला है की सोशल मीडिया पर ईशान ने अपना एक वीडियो अपलोड किया था, वो वीडियो कुछ इस तरह था की उसमे ईशान किशन अपने साथी खिलाड़ी हार्दिक पंड्या के साथ मिल कर जिम कर रहे थे और खूब पसीना बहा रहे थे जो की उस वीडियो में साफ़ नज़र आ रहा था। उस वीडियो में हार्दिक ने ईशान को चैलेंज दिया जिसमे उन्हें काफी वजन उठाना था और इस चीज़ को लेकर उनका वीडियो था जिसमें उन्होंने 140 किलो वजन भी उठा कर दिखाया था.

Ishan Kishan

अगर आप ये बात नहीं जानते तो अब जान लीजिये क्यूंकि हर कोई इतनी अंदर की बात नहीं जानता , आखिर बात ये है की ईशान किशन आईपीएल में हमेशा मुंबई इंडियंस की तरफ से ही खेलते है। अब तो ये बात भी सामने आयी है की हार्दिक पांडेय ही मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान है. जबसे ईशान भारत की राडार से आउट हुए थे तबसे वह हार्दिक के साथ ही म्हणत कर रहे है. यही कारण था जिसकी वजह से वो रणजी ट्रॉफी में अवेलेबल नहीं थे।

अब ये बात तो साफ़ आप सभी को पता चल ही चुकी है की ईशान किशन ने साउथ अफ्रीका का दौरा छोड़कर टीम इंडिया के लिए भारत आ गए थे और तबसे ही वो अपनी मेहनत करने में लगे है. आने के बाद से उन्होंने भारत टीम से कोई राब्ता नहीं रखा क्यूंकि वह भारत टीम के मैनेजमेंट और बोर्ड के अधिकारी से गुस्सा थे। नाराज़ होने की वजह ये थी की उन्होने बार बार रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए अपील की थी परन्तु उन्हें तब भी नहीं खेलने दिया गया। लेकिन अब ख़ुशी की बात ये है की ईशान अब आईपीएल में नज़र आने वाले है. जिसे देख कर दर्शको को काफी अच्छा लगने वाला है। इसलिए आपको अब कुछ वक़्त इंतज़ार करना होगा।

Leave a Reply