अपने कमबैक टेस्ट मैच में बुरी तरह से फेल हो गए ईशान किशन, केवल बारह गेंदों में खेल ख़तम कर डाला, टीम की डूब गयी नैया

खबरों के मुताबिक ये सभी को पता है की ईशान किशन बहुत दिन से काफी सुर्खियों में थे जो की एक टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ है. ये भी सच है की काफी टाइम से वो मैच में शामिल नहीं हो रहे थे और रेस्ट पर थे जिसके उन्हें ऑर्डर्स मिल गए थे. लेकिन अब ये बात सामने आयी है के ईशान अब मैदान में वापस आ गए थे परन्तु वो कुछ खास अपना प्रदर्शन नहीं कर पाए और टीम इंडिया को हार से भी न बच सके जिसके वजह से दर्शको को काफी बुरा फील हुआ.

अब जैसे की हम आपको बता ही चुके है की ईशान किशन पिछले कुछ दिनों से बेहद चर्चा में थे। अब लोग जानना चाहेंगे की ऐसा क्यों हुआ तो ये इसलिए क्यूंकि ईशान किशन साउथ अफ्रीका के मैच को बीच में ही अधूरा छोड़ कर वापस चले गए थे और फिर क्या होना था बस उनकी ही खबरे छायी हुई थी. सुनने में तो ये आया था की वो चाहते थे की खुद की फिजिकल और मेन्टल हेल्थ को आराम दे सकें लेकिन ये भी पता लगा की वो टीम में टेस्ट सीरीज में कोई भी खेलना का मौका न मिलने की वजह से उदास है। यहाँ तक के उन्होंने रणजी ट्रॉफी में भी हिस्सा नहीं लिया। ये बात भी जान लिए की BCCI भी उनसे गुस्सा थी और जब उन्होंने मैदान में अपनी वापसी की तब उनकी परफॉरमेंस बिलकुल अच्छी नहीं रही.

कैसा रही ईशान की परफॉरमेंस ?

वैसे तो ईशान किशन ने अब तक कई मैच खेले है और अभी हाल ही में जब उनका प्रदर्शन हुआ तो वो कुछ ख़ास अपनी काबिलियत न दिखा सके. अभी तो टेस्ट सीरीज हुई उसमे ईशान किशन ने विकेटकीपिंग की थी उसके अलावा उन्होंने जो बल्लेबाज़ी की तो उसमे भी वो कुछ ख़ास न उखाड़ सके क्यूंकि उन्होंने केवल 19 रन ही बनाये है. यहाँ तक पहुंचने के लिए ईशान किशन ने 12 गेंदों को झेला जिसमे उन्होंने एक छक्का और दो चौके मारे। ये सब होने के बावजूद भी वो अपनी टीम को जीत हासिल न करवा सके. जो उम्मीद ईशान किशन से की जा रही थी वो उसपर खरे न उतर सके.

Ishaan Kishan

अब आईपीएल की तैयारी

भारतीय टीम से कुछ दिन छुट्टी लेने के बाद भी ईशान किशन को अफ़ग़ानिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें खेलने का कोई भी मौका न मिल सका. उसके अलावा ये भी जान लिए की डोमेस्टिक खेल के लिए खेलने वाले खिलाड़ी को इस टीम में खेलने न नहीं मिला। भारत टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने ईशान किशन को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने की राये दी थी। परन्तु ईशान किशन ने उनकी बात को इग्नोर कर दिया जिसकी वजह से BCCI ने उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलने का भी मौका नहीं दिया।

Leave a Reply