अब जैसे की आप सब जानते है की सीरीज के तीन मैच हो चुके है और अब चौथे मैच में भी भारत टीम ने जीत हासिल कर दी है और साथ ही कई खिलाड़ियों ने बहुत बड़े बड़े रिकार्ड्स बना कर रखे है। भारतीय टीम ने इस जीत को हासिल करने के बाद से बहुत से रिकार्ड्स भी अपने नाम करवाए है.
ये तो साफ़ है के अब इंग्लैंड और भारत के बीच का चौथा टेस्ट मैच भी अब ख़तम हो गया है। और रांची में खेलने वाले इस धमाकेदार मुक़ाबले में भारत टीम ने पांच विकेट को अपने नाम कर लिया है। जैसे की आप सभी जानते है के मैच की पहली पारी में इंग्लैंड टीम ने 353 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी है। अब इंग्लैंड को जवाब देने के लिए इंडिया ने 307 रन बना दिए गए. वैसे तो इंग्लिश की टीम के पास इंग्लैंड की टीम के चौथी पारी में टारगेट बनाने का बहुत अच्छा मौका था. परन्तु इस बार इंग्लैंड की इस पारी में केवल 145 रन पर बना दिए है. वैसे इस मैच में जीत पाने के लिए भारत टीम को 192 रन बनाये थे।
ये थी 17वीं सीरीज की जीत
जैसे की आप सब जानते है के भारत की टीम में अब तक की ये 17वीं टेस्ट सीरीज की ये जीत थी। यह बात सब लोग नहीं जानते की 22 फरवरी 2013 से स्टार्ट हुआ था और अब भारत टीम को 26 फरवरी 2024 तक सत्रह अलग टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करके काफी सुर्खियां बटोरी थी. इन सब के मसलो में किसी भी टीम इंडिया के पास आती भी नहीं है. यह हमेशा दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है जिसने दो बार 10 -10 सीरीज डोमेस्टिक में जीती है. वैसे ही वेस्टइंडीज की टीम ने 8 घरेलु टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी.
नहीं मिली हार उन्हें चेज़ करते हुए
भारत टीम ने एक और फैंटास्टिक रिकॉर्ड बनाया है जिसने इस सीरीज में कभी टूटने नहीं दिया गया है. यहाँ इन्होने 200 से कम नंबर बनाने वालो को चेज़ करते हुए डोमेस्टिक मैच में भारत टीम में पहले हुए 33 चैलेंजेज से अब तक हारी नहीं है. अब पता चलता है की 30 में से तो भारतीय टीम जीतती आयी है। उसके अलावा तीन मैच ड्रा हो गए थे लेकिन अब भी टीम ने हार नहीं मानी और जीत हासिल की. अब यह 2013 के बाद ही ये पहला चांस था जिसमे भारत ने 150 से ज़्यादा ही रन बनाये थे और टारगेट चेज़ करते हुए कहा गया था.
सीरीज में 0-1 से पिछड़े के बाद मारी बाजी
अगर आपको नहीं पता तो जान लीजिये की अब भारत और इंग्लैंड के बीच इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला था जिसमे उन्हें हार मिली थी परन्तु अब तक उस हार के बाद से लगातार तीन मैच लगातार जीतने पर उन्होंने पूरी सीरीज को अपना लिया था। जबकि अब यह 7वां सुनेहरा चांस है जिसमे किसी टेस्ट सीरीज ने पहले मैच में हारने के बाद इस सीरीज को भी अब तक नाम कर लिया है.