भारतीय खिलाड़ियों के लिए है एक ख़ास खबर जिसे जान कर सभी खुश हो जायेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये पता चला है के टेस्ट मैच में खेलने वाले खिलाड़ियों की सैलरी में आने वाले कुछ ही दिन में बढ़ोतरी हो सकती है। ये इसलिए कहा जा रहा है क्यूंकि BCCI ने इसके बारे में कुछ सोचा है। अब देखना ये है की आखिर पूरी बात क्या हो सकती है उसे जानने के लिए इस पूरी पोस्ट को पढ़ें।
अब ये तो अच्छी खबर ही हुई जिसमे सभी खिलाड़ियों को ख़ुशी होगी। ये पता चला है के BCCI ने भारतीय खिलाड़ियों की सैलरी को बढ़ाने का फैसला किया है और इस मुद्दे पर काफी बातचीत भी हो रही है. ये गुड न्यूज़ तब पता लगती है जब इंग्लैंड के अगेंस्ट टेस्ट सीरीज सील कर दी गयी है. उसके अलावा ये इसलिए भी सोचा जा रहा है यूंकि BCCI ने टेस्ट क्रिकेट को काफी आगे ले जाने का विचार बनाया है।
मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार अभी कुछ ही दिनों में ये देखने को मिला है के बहुत से खिलाड़ियों ने रेड बॉल से डिस्टेंस बनायीं हुई थी , बाद में ये पता चला है के वो खुद को आईपीएल में खेलने के लिए बचाये हुए है ताकि वो अपना टैलेंट आईपीएल में दिखा सके. ये बात खिलाड़ियों की BCCI को पसंद आती है की उन्होंने आईपीएल को ज़्यादा ज़रूरी दिखते हुए दूसरे टेस्ट में नहीं खेला। अब ये सब जानते हुए BCCI ने ये फैसला किया की वह भारत टीम के सभी खिलाड़ियों की सैलरी में इज़ाफ़ा कर सकती है.
इस घटना के चलते BCCI कर सकती है फैसला?
सुनने में तो ये आया है के अब ईशान किशन को टीम मैनेजमेंट के बार बार डोमेस्टिक क्रिकेट में में अच्छा खेलने की वजह से उन्हें कॉल किया जा रहा था परन्तु उन्होंने सभी कॉल्स को अवॉयड किया इस सब के दौरान BCCI ने इस बारे में सोचा है और कुछ फैसला किया है. उन्होंने खिलाड़ियों की सैलरी को बढ़ाने के बारे में विचार प्रकट किये है। अब पता ये चला है के ईशान किशन ने सभी टेस्ट को इसलिए नज़रअंदाज़ किया है ताकि वो आईपीएल में आगे जाकर खेल सके.
खिलाड़ी टेस्ट से मुंह ना मोड़ें, इसलिए उठा ये कदम
अब खिलाड़ी ये जानने के लिए उत्सुक है की अब अगर सैलरी में इज़ाफ़ा होगा तो फिर सैलरी का फॉर्मेट कैसा होने वाला है। इन सब को जानते हुए BCCI ने अपने तरफ से ये कहा है के अगर कोई खिलाड़ी एक केलिन्डर ईयर में सभी टेस्ट सीरीज में खेल रहा है तो अगर पूरी साल में खेलने वाले खिलाड़ियों की सैलरी के साथ साथ उनको कोई साथ में अवार्ड्स भी मिलने चाहिए। ये BCCI ने इसलिए सोचा है ताकि सभी खिलाड़ियों का मन मैच में लगा रहे और वो अपनी अच्छी परफॉरमेंस दें.
सिर्फ 1 टेस्ट मैच के 15 लाख रुपये मिलते हैं
रिपोर्ट्स के मुताबिक तो ये पता चला है के नए सैलरी मॉडल पर अगर मुहर लग जाती है तो इसे आईपीएल 2024 के बाद से ये नियम लागू कर दिया जायेगा। वैसे तो BCCI कोई भी टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी को एक टेस्ट के 15 लाख रुपए देती है और उसके अलावा वनडे के 6 लाख रुपए मिलते है। और अगर T20 मैच खेलने की बात हो तो BCCI की तरफ से केवल तीन लाख रुपए मिलते है.