खबरों के मुताबिक़ भारत और इंग्लैंड टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टूर्नामेंट राजकोट में 15 फरवरी से शुरू होगा और उससे पहले इंडिया टीम में एक उदास क्र देने वाली खबर सुनने को मिली है की दाए हाथ से खेलने वाले खिलाडी राहुल को तीसरे टेस्ड से ड्राप क्र दिया गया है और उनके स्थान पर किसी नए विस्फोटक खिलाडी को टीम में रखा जा रहा है.
टीम इंडिया को अब बहुत बड़ा झटका लगा है क्युकी राजकोट टेस्ट से पहले इंडिया टीम का एक बेहतरीन खिलाडी को बहार कर दिया गया है। यहाँ हम बात कर रहे है केएल राहुल की जिन्हे रोजकोट टेस्ट के लिए गलत करार दिया गया है की वो फिट नहीं है। हम आपको बता देते है की राहुल हैदराबाद टेस्ट में चोटिल हुए थे लेकिन उसके बाद भी वो NCA में अपनी फिटनेस पाने की पूरी कोशिश कर रहे थे। सुनने में आया था की विशाखपट्नम में वो नहीं खेल पाए पर वो राजकोट में अभी भी खेल सकते है परन्तु फिटनेस टेस्ट होने के बाद उन्हें राजकोट टीम से भी निकल दिया गया.
पडिक्कल को रखा गया राहुल की जगह पर
सूचना के आधार पर केएल राहुल को तो टीम से ड्राप क्र दिया गया लेकिन उनके बहार जाने के बाद अब एक नया खिलाडी को इंडिया टीम में उनकी जगह पर रखा जायेगा। यहाँ पर कर्नाटक के धमाकेदार खिलाडी देवदत्त पडिक्कल को इंडिया टिया में बुलाया गया है. अब ये बल्लेबाज़ इस समय विस्फोटक फॉर्म में है इस खिलाडी ने 8 में से 5 मैचों में शतक लगएं है और लोगो को अपने खेल से हैरान किया है.
टीम इंडिया है मुश्किल में
आप सब अगर क्रिकेट के शौक़ीन है तो आपको पता ही होगा की पिच बैटिंग केवल राजकोट में ही अच्छी होती है। केएल राहुल के टीम से बाहर होने पर टीम इंडिया को काफी नुक्सान भी हो सकता है। लोगो का पहले ये मानना था की राजकोट में विराट कोहली अपनी वापसी करेंगे परन्तु अब वो भी इस टीम से बहार हो गए है। राहुल की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया में मिडिल आर्डर बेकार सा होता नज़र आ रहा है। उसके साथ आपको ये भी बता दे की श्रेयस अय्यर भी आखरी तीन टेस्ट के लिए टीम में उपलब्ध नहीं है। अब मिडिल आर्डर में केवल रजत पाटीदार और सरफराज खान जैसे बल्लेबाज़ है और विकेटकीपर खिलाडी ध्रुव जुरेल को भी इसमेंशामिल होने का मौका मिल सकता है जिनका भी ये डेब्यू टेस्ट होगा वही टीम इंडिया में शामिल होंगे।
केएल राहुल को चाहिए और आराम
केएल राहुल के मुताबिक़ वो टीम इंडिया में वापिस आना चाहते थे परन्तु टीम मैनेजमेंट ने उन्हें एक हफ्ता और आराम देने का फैसला किया है जिसमें उन्हें खुद पर ध्यान देना होगा। दर्शको का कहना ये है की राहुल चौथे टेस्ट की एलेवेन में नज़र आ सकते है. ये सूचना काफी मज़ेदार है जिसके बारे में हम आपको बता रहे है की रवींद्र जडेजा भी पूरी तरह अब फिट हो चुके है और उन्होंने राजकोट में काफी प्रयास भी किया है अब मैच में वो भी अपना टैलेंट दिखते नज़र आएंगे।