भारत टीम का स्टार क्रिकेटर खुद से ही है नाराज़, बैटिंग ऑर्डर बदलना पड़ा भारी!

रिपोर्ट्स के मुताबिक ये पता चला है की शुभमन गिल इस टेस्ट क्रिकेट मैच में नंबर-3 पर मैच खेलने की इनफार्मेशन मिली है. ये बात सच है की वो शुरू में इतने कामयाब नहीं हो पाए थे लेकिन कुछ वक़्त के बाद उन्होंने बहुत से रन बनाये थे। शुभमन गिल ने अपने एक बयान में ये कहा है की वो खुद ही की परफॉरमेंस से संतुष्ट नहीं थे और उन्हें इस बात पर काफी अफ़सोस भी हुआ था.

रांची में होने वाले भारत और इंग्लैंड के बीच जो टेस्ट सीरीज होने को थी उसमे सभी दर्शको की नज़रे शुभमन गिल पर अटकी हुई थी। लोगो को उनसे बहुत सी उम्मीदें थी की वो मैच को जीतने से नहीं रोक सकते। उनके सामने ये इंग्लैंड के अगेंस्ट टेस्ट श्रृंखला से पहले बहुत से चैलेंजेज भी थे जिनमे उन्हें एक लाइन में वापसी करना भी ज़रूरी था. लेकिन वो उन सभी उम्मीदों पर खरे उतर न सके जिसके कारण वो खुद से बहुत नाराज़ हुए और यही कारण था उनकी निराशा का.

अगर आप को ये नहीं पता तो आप ये न्यूज़ पढ़ कर जान सकते है की यहाँ हुए जाने वाले मैच में गिल के लिए इंडिया की टीम के बल्लेबाज़ों के काम में तीसरे नंबर पर जाना उनके लिए नया था. उन्होंने अपनी लाइफ में इस नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए आज तक केवल पांच मैच की श्रृंखला के पहले सिर्फ तीन टेस्ट में 252 रन बनाये थे जिसमे से विशाखापत्तनम में खेल हुआ था और 104 की पारी में खेला था और उसके अलावा उन्होंने राजकोट में 91 रन बनाये थे.

‘मैं खुद से निराश था’

अब आप ये सोचते होंगे आखिर ये बयान किसने दिया की ”में खुद से निराश था”. रांची में होने वाले टेस्ट मैच से पहले शुभमन गिल ने ये बोलै की अपनी अपेक्षा पर खरा नहीं उतर पाना थोड़ा कठिन था परन्तु जब वहां पर बाहर बैठे लोग, दर्शक और क्रिकेट के फैंस पर क्या फ़र्क़ पढता है ये बात वो अच्छे से जानते है इसलिए वो इस बात से खुद ही निराश थे, ये बात उन्होंने खुद कही थी.

Shubhman gill

उसके अलावा उन्होंने अपने बयान में ये भी कहा है की वो निश्चित वे में खुद पर कुछ उम्मीद रखते है लेकिन इन्हे खुद को लगता है की उनकी मानसिकता नहीं बदली है. उन्होंने कहा की अब भीश स्वयं से उम्मीदें रखते है वो, ये बात का मतलब है की वो कितनी जल्दी भूल जाते है और दूसरे चैलेंज के लिए खुद को तैयार कर लेते है. ये एक फ़र्क़ होता है एक बहुत ताकतवर खिलाड़ी और एक एवरेज खिलाड़ी में.

अगर आप ये नहीं जानते तो पढ़ ली जिए की गिल ने अपने क्रिकेट मैच के करियर में लगातार 11 पारियो में से एक भी कभी अर्धशतक नहीं लगाया था। इनमे जो मैच उन्होंने पिछले महीने में इंग्लैंड के अगेंस्ट खेला गया था और ये हैदराबाद में भी खेला था जिसमे उनकी पहली पारी की शुरुआत करने की जगह उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी की थी और उनके लिए ये एक बढ़ा चैलेंज था।

Leave a Reply