राजकोट में इंग्लैंड के इस खिलाड़ी को एयरपोर्ट पर रोक लिया, 24 घंटे की मिली है डेडलाइन, क्या है पूरा मामला?

क्या आप जानते है की इंग्लैंड की टीम अब काफी सुर्खियों में है, आप गलत समझ रहे है वो अपनी क्रिकेट टीम को लेकर चर्चा में नहीं है बल्कि इन सब के चलते वो इंडिया के दौरे में पहले से ही खबरों में आ गयी थी. क्युकी इंग्लैंड के खिलाड़ी के ऊपर वीज़ा की घटना का सामना करना पढ़ रहा है।

जैसे की हम सब जानते है की इंग्लैंड की टीम अबू धाबी से इंडिया में होने वाले मैच के लिए निकल पड़ी है। भारतीय टीम के हाथो दूसरा टेस्ट लूज़ करने के बाद अंग्रेजी टीम की प्रैक्टिस के लिए अबू धाबी गयी थी क्यूंकि तब तीसरे टेस्ट को स्टार्ट होने में समय था। अब बात करे स्टॉक्स एंड कंपनी की तो उसने इंडिया में प्रैक्टिस न करके अबू धाबी में जाकर प्रैक्टिस करने का फैसला किया था। लेकिन अब ये टीम राजकोट वापस आ चुकी है क्युकी हम सब जानते है की 15 फरवरी से टस्सरे टेस्ट सीरीज के मैच शुरुर होने है। तो बात ये है की भारत दोबारा वापिस के बाद फिरसे एक इंग्लैंड के खिलाडी को एयरपोर्ट पर सीज़ कर दिया गया है.

राजकोट की एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इंग्लैंड के जिस खिलाड़ी को रोका वो एक पाकिस्तानी के रेहान अहमद थे। इंग्लैंड के इस क्रिकेटर को एयरपोर्ट पर रोकने की वजह सिर्फ वीज़ा ही थी। पता चलता है की रेहान अहमद के पास सिंगल एंट्री वीज़ा था जिसके कारण उन्हें एयरपोर्ट पर रोका गया था. बहुत ही परेशानी का सामना करने के बाद रेहान अहमद को होटल जाने की परमिशन तो मिल चुकी हैलेकिन ये मटर अभी तक ख़तम नहीं हुआ है।

24 घंटे की डेडलाइन मिली रेहान अहमद को

सूचना के चलते ये बात सामने आयी है की रेहान अहमद को एयरपोर्ट से होटल जाने की तो परमिशन मिल गयी ही लेकिन मामला अभी ख़तम नहीं हुआ। क्यूंकि उन्हें 24 घंटे की डेडलाइन मिली है जिसमे उन्हें अपने डाक्यूमेंट्स को सही करने का मौका मिला है, अब वो अपने काग़ज़ात को ठीक करवा रहे होंगे। और बात ये है की ये सभी काम रेहान अहमद को अपने डेडलाइन ख़तम होने से पहले ही करवाने होंगे।

Rehan Ahmad

इंग्लैंड टीम के साथ ही रहेंगे रेहान

अगर आप नहीं जानते तो बता दें की BCCI के एक अधिकारी के द्वारा हिंदुस्तान टाइम्स में लिखा गया है की टीम इंग्लैंड को रेहान का वीज़ा दोबारा से बनवाने के लिए कहा गया है. ये सभी काम उनको दो दिन के अंदर ही निपटाने होंगे। इसलिए रेहान अहमद को भारत में रहने की परमिशन भी मिल चुकी है और उसके साथ वो मंगलवार को होने वाली प्रैक्टिस मै भी शामिल होने वाले है.

क्या है वीजा से जुड़ा इंग्लैंड टीम का ये दूसरा मामला

इंडिया के दौरे पर ये इंग्लैंड का दूसरा मैटर सामने आया है जो की वीज़ा से रिलेटेड है। क्यूंकि इससे पहले भी इंग्लैंड के शोएब बशीर के साथ भी यही परेशानी सामने आयी थी। इसलिए वीज़ा के डाक्यूमेंट्स को सही करने वो भी हफ्ते के बाद ही देर से भारत पहुंचे थे। इसी कारण उनका टेस्ट डेब्यू हैदराबाद में न होकर विशाखापत्तनम के दूसरे टेस्ट में हुआ था और अब भी यही संकट सामने आ पढ़ा है.

Leave a Reply