वैसे तो सभी दर्शको को पता है की इंग्लैंड टीम ने केवल पहले टेस्ट में हैदराबाद में जीत हासिल की थी परन्तु उसके बाद इंग्लैंड टीम की किस्मत को नज़र लग गयी और आगे के तीन मैचों में वो हारती चली गयी और पूरी सीरीज से ही बाहर हो गयी. अब मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार ये पता चला है के चौथे मैच के बाद इंग्लैंड की टीम अपनी हार को भूल कर छुट्टी मानाने के लिए कही जा रही है। ये भी सुनने को मिला है के दोनों इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी छुट्टी बिताने जा रहे है कही घूमने।
वैसे तो देखा ही जाता है जब भी कोई टीम हारती है तो वो बहुत बुरा फील करती है और अफ़सोस भी करती है। कोई भी टीम जब हारती है तो वो उसकी वजह ढूंढ़ती है की आखिर ऐसा हुआ क्यों है. उसके साथ साथ टीम मैनेजमेंट खिलाड़ियों को समझाता है के किन गलती हो जाने की वजह से वो टीम में हारे है. परन्तु यहाँ कुछ अलग देखने को मिल रहा है क्यूंकि इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी और उनके कप्तान बेन स्टॉक्स सब छुट्टी मानाने के लिए जा रहे है. बेन स्टॉक्स इंग्लैंड की टीम के कप्तान है जिन्होंने अभी रांची में चौथे टेस्ट में बुरी तरह हार पायी है। अब वैसे तो इंग्लैंड की टीम ये सीरीज तो खो बैठी है इसलिए अब उसने सोचा कुछ तो अच्छा करें।
अगर आपको नहीं पता तो बता देते है के हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने जीत पायी थी लेकिन उसके बाद कुछ ऐसा हुआ के इंग्लैंड की टीम लगातार हार का सामना कर रही है और अब तो वह पूरी सीरीज से ही बाहर हो चुकी है. अब पता ये लगा है के अपनी हार का दुःख मानाने की जगह टीम इंग्लैंड कही बाहर घूमने छुट्टी पर जा रही है.
इन दो शहरों में मनाएगी छुट्टी
खबरों के अनुसार और समाचार एजेंसी पीटीआई का कहना है के अब इंग्लैंड की टीम छुट्टी पर रहेगी। रांची में होने वाले टेस्ट मैच के बाद अब सीरीज का पांचवा और लास्ट टेस्ट मैच धर्मशाला में सात मार्च से शुरू होने को है। ये सब कार्यकर्म होने से पहले इंग्लैंड की टीम जुड़ जाएगी। इन सब के चलते वो टीम नेट्स पर अपनी तैयारी नहीं कर सकेंगे और ये भी जान लीजिये की मैच शुरू होने से पहले टीम धर्मशाला में इकट्ठी हो जाएगी।
पहले भी ले ली थी छुट्टियां
ये कुछ ख़ास बात नहीं है के इस दौर में ये पहली बार नहीं हुआ है जो की इंग्लैंड टीम घूमने के लिए छुट्टी मनाने नहीं जा रही है. टेस्ट मैच के दौरान दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के बीच भी अच्छा ख़ासा गैप था तब भी इंग्लैंड टीम घूमने गयी थी. पहले इंग्लैंड की टीम अबुधाबी घूमने गयी थी. परन्तु अब घूमने के लिए इंग्लैंड टीम ने दूसरी जगह चुनी हुई है। वैसे तो इंग्लैंड की टीम तो आउट ही हो चुकी है लेकिन अब वो आखरी दौरे में अच्छा खेल खेलकर जीत पाना चाहती है। अब देखना ये है की आगे क्या होने वाला है.