अगर आप नहीं जानते तो ये बात जान लीजिये की श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड के अगेंस्ट होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भारत टीम से बाहर कर दिया गया था। क्यूंकि उन्हें एक दूसरी ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है, अब उन्हें रणजी ट्रॉफी के लिए खेलकर पूरा वर्कलोड हैंडल करने को कहा गया है और उसके साथ साथ उनको अपनी हेल्थ और फिटनेस पर ध्यान देने को भी बोला गया है ताकि वो खुद को कुछ समय दे सके. परन्तु इन सब के होने के बावजूद उन्होंने रणजी मैच नहीं खेला और अब वह क्वार्टर फाइनल के मैच में भी मौजूद नहीं है.
टीम इंडिया क्रिकेट के मैदान में फिर से अब जीत हासिल करने को है। जैसे की आप सभी जानते है के इंग्लैंड के अगेंस्ट होने वाले टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बुरी तरह हारने के बाद भारतीय टीम ने आगे के दो मुक़ाबलों में धमाकेदार परफॉरमेंस दी है और अपने तेज़ रफ़्तार में वापसी आये और उन्होंने इंग्लैंड को मात देकर 2-1 की बढ़त ली थी. ये सब होने के बावजूद भारत टीम के कुछ खिलाड़ी चर्चा में थे और BCCI के संदेशो को इग्नोर कर के वो सब चर्चा में थे. अब आप सब जानते ही होंगे की ईशान किशन का जो भी मैटर हुआ था वो सब आपको पता ही होगा उनके साथ साथ एक और खिलाड़ी की बात की गयी है जिनका नाम श्रेयस अय्यर है। परन्तु ये सब बातो को लेकर ये रिपोर्ट आयी है की वह ये सब झूट बोल रहे है. पर अब देखना यह है की क्या सच है और क्या झूठ?
श्रेयस अय्यर भारत टीम का इंग्लैंड के खिलाफ पहले और दूसरे मैच में भारत टीम का हिस्सा बने हुए थे जिसमे मिडिल क्लास के आर्डर के बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर के आगे के तीन मैचों में उनको कोई स्थान नहीं मिला है। अब दूसरे टेस्ट के बाद उनके साथ कुछ घटना घाट गयी वो बात ये थी की उनके पीठ में दर्द हो गया था जिसकी वजह से उनको भारत टीम में जगह नहीं मिल पायी है। इसके साथ साथ ये बात भी है की उनके दर्द के बहुत से कारण है और फॉर्म भी थी. उसके अलावा श्रेयस अय्यर की परफॉरमेंस भी अच्छी थी और उनको सिलेक्शन समिति ने उनको रणजी ट्रॉफी खेलकर उन्होंने वर्कलोड को हैंडल करने को कहा गया था.
श्रेयस है अब पूरी तरह से फिट
अब ये आशा की जा रही है की श्रेयस अब मुंबई में रणजी ट्रॉफी के लिए खेलते नज़र आएंगे क्यूंकि अब तो उन्होंने ग्रुप स्टेज ने लास्ट स्टेज के आखरी मैच में भी वो शामिल नहीं होने वाले है क्यूंकि उनकी पीठ में बेहद दर्द है जिसके कारण उन्होंने खेल न पाने से मना कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक ये पता चला है के बीसीसीआई की नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने सलेक्शन कमेटी को ये सूचना दी है की श्रेयस को कोई भी परेशानी नहीं है और वो खेलने के लिए बिलकुल फिट है.
क्या श्रेयस ने झूठ बोला?
दर्शको का कहना है के श्रेयस ने रणजी मैच न खेलने के लिए इतना बड़ा झूट बोलै है के वो मैच खेलने के लिए फिट नहीं है। ये बात हालाँकि सच नहीं है रिपोर्ट्स के मुताबिक ये खबर मिली है के वो बिलकुल फिट है परन्तु खेलना नहीं चाहते। अब ये भी लगता है के उनके कही दर्द फिर से तो शुरू नहीं हो गया , तो इसलिए कुछ कहा नहीं जा सकता।