Site icon Share This India

8 बार किया था डिले, फिर किया रिलीज डेट का ऐलान, अब अजय देवगन की फिल्म पर ये बड़ा अपडेट आ गया

Ajaz devgan

बहुत समय से ये सुनने में आ रहा था की अजय देवगन की फिल्म रिलीस होने को थी जिसका नाम ‘मैदान’ है. वैसे तो ये सूचना मिली थी के ये मूवी 2020 में लांच होने वाली थी परन्तु कुछ कारणों की वजह से ये डिले हो गया। यहाँ तक की सिर्फ एक बार ही नहीं जबकि पूरे 8 बार पोस्टपोनड किया और उसके बाद अब जाकर फिल्म को रिलीस करने को लेकर एक नयी सूचना मिली है।

जैसे की आप सब जानते है की काफी टाइम से अजय देवगन की कोई मूवी नहीं आयी है। लेकिन सुनने को ये मिला है के कुछ ही दोनों में अजय देवगन की एक साथ कई मूवीज आने वाली है। अब आप ये जानना चाहेंगे की उनकी कौनसी फिल्मे आने को है. तो जान लिए की ईद के टाइम पर उनकी 2020 में रिलीस होने वाली फिल्म मैदान आने वाली है. इस मूवी को आने में पूरे 8 बार डिले होना पढ़ा तो अब जाकर ये रिलीस होने को आयी है.

उनकी ये मूवी काफी वक़्त से पेंडिंग में थी अब जाकर इसके लांच होने की डेट कन्फर्म हुई है और ये सुनने में आया है की ‘मैदान’ मूवी का ट्रेलर सात मार्च को रिलीस होगा। उसके साथ अब आपको कुछ नए इवेंट भी देखने को मिलेंगे जो की ट्रेलर के लांच होने पर ओर्गनइजे किये जायेंगे। अजय की आने वाली इस मूवी में और भी एक्टर्स देखने को मिलनेग जैसे की प्रियामणि’ और ‘गजराज राव’ ने भी अपनी भूमिका निभाई है.

अब अजय दबगं की दूसरी फिल्म की बात करें तो वो 8 मार्च को सिनेमा में रिलीस होने वाली है. जहाँ एक दिन पहले उनकी दूसरी मूवी का ट्रेलर लांच होगा तो दूसरी तरफ एक फिल्म रिलीस होने को है. अब आप सोचते होंगे ये कौनसी मूवी है. तो जान लिए इस मूवी का नाम ‘शैतान’ है जिसमे अजय देवगन एक हीरो का करैक्टर प्ले कर रहे है तो दूसरी तरफ आर माधवन ने विलन का किरदार निभाया है. उनके साथ साथ साउथ की एक एक्ट्रेस जिनका नाम ज्योतिका है वो भी इस मूवी में शामिल है.

कितने बार बदली फिल्म की रिलीज डेट?

जैसे की आप सब जानते है यहाँ हम अजय देवगन की आने वाली मूवी की बात कर रहे है जो की कई बार पोस्टपोनड हो गयी थी. अब आपको बताते है की कितने बार मूवी की डेट बदली गयी है. सबसे पहले तो मैदान मूवी के रिलीस होने की डेट 27 नवंबर 2020 थी. उसके बाद 11 दिसंबर 2020 हो गयी थी, उसके बाद 13 अगस्त 2021 की डेट दे दी गयी.लेकिन फिर से आगे बढ़ा दिया गया 14 अक्टूबर 2021 हुई और फिर 2 जून 2022 कर दी गयी. परानु फिर कोई अर्चन आ गयी उसके बाद 17 फरवरी 2023 रख दी गयी. फिर से ये ही हुआ और 12 मई 2023 तक पोहोच गयी और अब जाकर ये मूवी ईद पर लांच होने को है.

Exit mobile version