जैसे की आप सभी जानते है की विराट कोहली ने अभी राजकोट के होने वाले इंग्लैंड और पाकिस्तान के टेस्ट सीरीज में उन्होंने अपनी वापसी कर ली थी और उन्होंने खेलने से भी इंकार कर दिया था. अब ये बात पता चली की उन्होंने अपनी फॅमिली की वजह से छुट्टी ली थी. अब पता चला है की विराट कोहली के बेटे का जन्म हुआ है जिसका नाम अकाय है। और जब ये सूचना उनके पाकिस्तान के फैंस तक पोह्ची उन सभी ने जश्न मानना शुरू कर दिया और उन्होंने आपस में बहुत सी मिठाइयां बाटी और खुशियां मनाई।
जैसे की हम सभी जानते है की विराट कोहली के फैंस दुनिया के हर कोने में मौजूद है क्यूंकि पाकिस्तान जिसे बाबर आदम का देश कहा जाता है उसमे भी उन्हें बहुत ख़ास माना जाता है। ऐसा इसलिए हुआ क्यूंकि वो एक नंबर के खिलाड़ी है और उनकी बल्लेबाज़ी में बहुत ताकत हैं। तो जब मीडिया रिपोर्ट्स के थ्रू ये बात उनके सभी पाकिस्तानी फैंस को पता चली की उनके अब दूसरे बेटे का जन्म हुआ है जिसका नाम अकाय है तो वो सभी खुशियां मानाने लगे। जबकि भारत में उनके बहुत फैंस उनके लिए खुशियां मन रहे है. ये ख़ुशी सभी के लिए बहुत ख़ास थी.
अब आप सोचते होंगे ऐसा भी क्या हो गया की इतनी खुशियां मनाई जा रही है. विराट कोहली के दूसरे बेटे के जन्म होने पर पाकिस्तान में बहुत जश्न मनाये गए जिसके पिक्टुरेस और वीडियोस सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है। और उसके साथ उनके फैंस ने यूट्यूब पर एक वीडियो में उनकी खुशियां और विराट कोहली को मुबारकबाद देते हुए एक वीडियो यूट्यूब पर वायरल हुआ है. जिस वीडियो में लोग आपस में खुशियां मनाते नज़र आ रहे थे और अपने अपने तरीको से आपस में प्यार बाँट रहे थे.
विराट के पाकिस्तानी फैंस में बेटे के जन्म के बाद बंधी येे उम्मीद
अब दर्शको के मन में ये बात तो आ ही रही होगी की आखिर विराट के पाकिस्तानी फैंस किस उम्मीद की बात कर रहे है. क्यूंकि ये उम्मीद सिर्फ विराट कोहलि के साथ जुडी है। अक्सर क्रिकेट वर्ल्ड में ये बातचीत होती रहती है की विराट कोहली बहुत अच्छे से खेलते है और उन्होंने बहुत से वर्ल्ड रिकार्ड्स भी बनाये है। लगातार वो इस कार्य में सफल होते आ रहे है। तो लोगो का ये कहना है की जब वो रिटायर हो जायेंगे तो ये रिकार्ड्स कोण तोड़ेगा? तो सुनने में ये आया है की अब विराट कोहली का बीटा ही ये रिकार्ड्स आगे जाकर तोड़ेगा।
15 फरवरी को अकाय का जन्म हुआ
ये सभी को पता ही होगा की विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का पहली संतान भी उनका बेटा ही था और अब ये दूसरी संतान भी बेटा ही है जिसका नाम अकाय है. अकाय का जन्म 2024 में 15 फरवरी को हुआ था. जबकि उसके जन्म की पुष्टि 20 फरवरी को उसके माता पिता ने की थी. ये खबर अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट अपलोड करते हुए उसमे ये सभी जानकारी दी थी.
अब दर्शको का ये कहना है की विराट के परिवार में अकाय के आ जाने से अब उनका पूरा परिवार कम्पलीट हो गया है. अब उनकी फॅमिली में उनकी पहली संतान उनकी बेटी वामिका और अब ये दूसरा बेटा अकाय है. जिसके आने से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की अब पूरी फॅमिली बन चुकी है.