बड़ी खबर सामने ये आयी है की रिजवान ने की मैच फिक्सिंग,17 सालों का बैन लग गया.

जैसे की आप सभी जानते है की मैच फिक्सिंग के कारण बहुत से खिलाड़ियों का करियर डिस्ट्रॉय हो चूका है और अगर आपको नहीं पता तो आपको बता दें की कुछ ऐसा ही हमारे ब्रिटैन के एक खिलाड़ी के साथ हो गया है. रिज़वान अहमद के ऊपर साढ़े 17 साल का बैन लगा हुआ है जो की ब्रिटिश क्लब का मेंबर था. अगर आप नहीं जानते है तो जान लीजिये आईसीसी ने इतनी बड़ी कार्रवाई इसलिए की क्यूंकि रिज़वान जावेद ने अबुधाबी ने टी10 लीग को तबाह करने की कोशिश की थी। इस खबर में आप ये भी जानेंगे की कैसे ब्रिटैन का क्रिकेटर मुसीबत में क्यों पढ़ गया।

अगर आप नहीं जानते तो आपको बता देते है की जिस खिलाडी की हम बात कर रहे है उसका नाम रज़वां जावेद है जो की क्रिकेट ब्रिटैन के क्लब में खेलता है. ये बात सबको पता चल चुकी है की रिज़वान जावेद ने अबुधाबी टी10 में बहुत से मैच फिक्स करने की तैयारी की थी परन्तु वो कुछ कर न सके क्यूंकि आईसीसी ने इस मैटर के ऊपर कानूनी कार्रवाई की थी. ये बात भी बिलकुल सच है की आईसीसी ने पूरे 17 सालो के लिए इस खिलाड़ी पर बैन लगा दिया था. अगर आप नहीं जानते तो बता देते है की इंटरनेशनल क्रिकेट के इंटीग्रिटी जनरल मैनेजर जिनका नाम अलेक्स मार्शल है , उन्होंने अपना ये बयान दिया है की रिज़वान जावेद पर क्रिकेटर को भ्रष्टाचार में जोड़ने की कोशिश कर रहा था इस कारण उनपर इतना बढ़ा बैन लग गया है.

आईसीसी ने क्यों कड़ी सजा देकर दिया ये बड़ा संदेश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये बात सामने आयी है की इंटरनेशनल क्रिकेट के इंटीग्रिटी जनरल मैनेजर जिनका नाम अलेक्स मार्शल है उन्होंने इस प्रस्ताव पर ये बयान दिया है की इस बैन से अगर किसी भी लेवल पर क्रिकेट खेल को एक मज़ाक बनाने की कोशिश कर रहे इंसानो को ये मैसेज ज़रूर जाना चाहिए। अगर कोई भी आईसीसी क्रिकेट के रूल्स को तोड़ने की कोशिश करता है तो उसके साथ सही सुलूक नहीं होने वाला है क्यूंकि ये गैर कानूनी काम होगा इसलिए इसपर सजा भी मिल सकती है. ये आपको समझा देते है की अबुधाबी टी10 लीग एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड ने 2017 में स्टार्ट की थी.

Rizwan Javed

दूसरे खिलाड़ी और अधिकारी भी शामिल

ये बात जान कर आपको हैरानी होगी की रिज़वान जावेद मैच फिक्सिंग की कार्यकर्मो में केवल एक ही इंसान नहीं है बल्कि उनके अलावा भी सात और भी खिलाड़ी और अधिकारियो के ऊपर ये इलज़ाम लगा हुआ है. अगर आपको नहीं पता तो जान लिए की बांग्लादेश के अल्ल्रौन्देर खिलाड़ी नासिर हुसैन पर भी ये इलज़ाम छापा हुआ है और इसके साथ उनके ऊपर पूरे दो साल से बैन लगा हुआ है. रिज़वान जावेद का ये कहना है की 2021 में अबुधाबी टी10 क्रिकेट लीग में भ्रष्टाचार के मैटर पर बहुत से सवाल हुए थे जिनके जवाब उन्हें आज तक न मिल पाए है. और इस सब के बाद उनके ऊपर प्रतिबंध लगा दिया गया. अब ये खिलाड़ी 2041 तक क्रिकेट नहीं खेल सकते। ये कहते हुए बढ़ा ही दुःख हो रहा है लेकिन ये आर्डर है।

Leave a Reply